पटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी से पांच लाख रुपये छीने, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी से हथियार के बल पर पांच लाख रुपये छीन लिए। घटना दानापुर स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि वह शनिवार को एक बैग में ₹500000 लेकर जमीन के लिए पैसा अदा करने जा रहे थे। इसी क्रम में गोला रोड में दो अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित से जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बावजूद भी अपराधी मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी रूपसपुर थाने को दी
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध में रूपसपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि जमीन कारोबारी अपने जमीन के लिए 5 लाख रुपये किसी को देने जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल दिखाते हुए 5 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित वकील कुमार ने रूपसपुर थाने में लिखित आवेदन दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है जमीन कारोबारी वकील कुमारसूचना मिलते ही रूपसपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों में है आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गोला रोड में आए दिन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस भाग निकलने में सफल हो जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है।
यह भी पढ़े
भागलपुर प्रमण्डल के चार बड़े करदाताओं के यहाँ वाणिज्य कर का छापा
सीवान की शिवांगी का राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप में चयन
आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
भारत के नए संसद भवन कैसे पहुंचा फौकॉल्ट पेंडुलम?
ये असली कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का क्या है मामला?
Train Accident:आंध्र प्रदेश के CM ने भी की मुआवजा देने की घोषणा