अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो

अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के शेखपुरा में एक सरकारी शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के समीप की है. मृतक शिक्षक की पहचान शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड स्थित हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई. वह सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. शिक्षक पिंटू रजक शुक्रवार की सुबह वह चेवाड़ा के रास्ते बाइक से अपने स्कूल गगरी गांव जा रहा था.

इस दौरान करीब पांच की संख्या में अपराधियों ने पहले शिक्षक को रोका, फिर घेरकर उनके सीने में तीन गोलियां दाग दी.शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप शिक्षक के सीने और पेट में गोली लगते ही वह गिर गया, जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. शिक्षक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल, पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, मृतक शिक्षक के पत्नी प्रमिला देवी का कहना है कि उसके पति के मोबाइल पर रात में फोन कर जान मारने की धमकी दी गयी थी, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.मृतक शिक्षक का शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
वर्ष 2022 में मृतक शिक्षक पिंटू रजक का अपने ही विद्यालय के एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. इसके बाद एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों शिक्षक-शिक्षिका को अलग-अलग दूर पंचायत में तबादला कर दिया था. लेकिन, कुछ ही माह के बाद दोनों शिक्षक-शिक्षिका पुनः उसी विद्यालय में आ गए. इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण भी मामले को भूल गए थे. पुलिस हत्या का कारण इस मामले से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े

साल की आखरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।

होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र को मिला डॉ विलियम स्वाबे अवार्ड फ़ार एक्सीलेंस इन होम्योपैथी  

दो बार गलती हो गई,अब नहीं- नीतीश कुमार

गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!