बिहार में अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
प्रोपर्टी डीलर पर अपराधियों ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां
युवक को घर से बुलाकर सरे राह दागी आधा दर्जन गोलियां, मौके पर ही मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक युवक की अपराधिनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह घटना नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान स्व. सुरेंद्र रविदास के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. घटना की जांच पुलिस कर रही है.
जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह नीतीश कुमार काम करने के लिए घर से बाहर गया था. शाम चार बजे जब काम करके घर लौटा, तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया. इसके बाद घर पर जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को मृतक के घर के आगे ही फेंक दिया गया. 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार किसी विवाद को लेकर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि नूरसराय थाना पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में गश्ती नहीं की जाती है. अगर पुलिस गश्त करती तो हत्या की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता. बदमाशों में खाकी का खौफ खत्म हो गया है. हत्या की सूचना नूरसराय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस हत्या की घटना में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक नामजद अभियुक्त विकास कुमार की गिरफ्तारी भी हो गई है.
तीन लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
हत्या की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. नूरसराय थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के परिजनों ने इस घटना में शामिल तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रोपर्टी डीलर पर अपराधियों ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना स्थित मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को चार गोली मारी है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने की बात सामने आ रही है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल पर छह से सात राउंड गोली चलाई गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंच गई है. पुलिस भी इस घटना का कारण जमीनी विवाद मान रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दानापुर में गोली मार कर युवक की हत्या
दूसरी घटना दानापुर की है. दानापुर थाने से महज चंद कदम पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी है. यह घटना दानापुर थाने के झूनझूनवाला मोड़ मिठाई दुकान के पास की है. घटना शनिवार की देर रात में घटी. इस घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
मृतक की पहचान स्व. गुरुदेव साव के पुत्र सोनू उर्फ छोटका केसरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी प्रवृति का था, उसपर हत्या का भी आरोप था. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मृतक को चार से पांच गोली मारी है. कहा जा रहा है कि मृतक को गोली मारने के लिए अपराधियों ने पहले से ही मोड़ पर घात लगाए हुए थे. जैसे ही सोनू मोड़ पर पहुंचा कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. जिससे सोनू की मौत हो गयी.
युवक को घर से बुलाकर सरे राह दागी आधा दर्जन गोलियां, मौके पर ही मौत
राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर जा रहा है. राजधानी से सटे दानापुर में बीती रात गोलीबारी हुई है. यहां अपराधियों ने बीच बाजार में एक युवक की गोली मार कर हत्या दी है. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में मिल जानकारी के अनुसार पटना के दानापुर इलाके में एक युवक को अपराधियों ने घर से बुलाया. जब वो तय स्थान पर पहुंचा तो अपराधियों ने उसपर आधा दर्जन गोलियां दाग दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों के मुताबिक सोनू छठ पूजा को लेकर फल का कारोबार करने की तैयारी में था. सोनू की हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
सोनू पर दागी गयी छह गोलियां
पुलिस के अनुसार बीती रात अपराधियों ने दानापुर के रहने वाले सोनू उर्फ छोटका केसरिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. सोनू केसरिया दानापुर निवासी गुरुदेव साव का बेटा है. बताया जाता है कि सोनू को अपराधियों ने फोन करके घर से बाजार बुलाया था. सोनू जैसे ही बाजार पहुंचा, पहले से उसका इंतजार कर रहे अपराधियों ने उसपर ताबड़ तोड़ छह गोलियां फायर कर दी. मौके पर ही सोनू की मौत हो गयी. लोग जब तक कुछ समझते सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से निकल भागे.
फल कारोबार शुरू करने की तैयारी में था सोनू
सरे बाजार हुई इस फायरिंग से लोग दहशत में आ गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सबसे पहले सोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सोनू का भी रहा है आपराधिक रिकार्ड, जेल से छूट करआया था
दानापुर के थानेदार कमलेश्वर प्रसाद कहते हैं कि सोनू की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनू उर्फ छोटका केसरिया भी एक अपराधी रहा है. कई मामलों में जेल भी जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. पुलिस इन तमाम बिंदू पर विचार करते हुए जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करेगी.