बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग स्थित जीएम हाई स्कूल के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अल सैफी छात्रवास के ठीक सामने अपराधियों ने एक बाईक सवार की बाइक छीनने की कोशिश की। लेकिन बाईक सवारों की जमघट हो जाने और वाहनों की आवाजाही से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी हथियारों से लैस थे।
अपराधियों ने छीनाझपटी के दौरान एक वृद्ध बाइक सवार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि भाजपा के पूर्व बड़हरिया मंडल अध्यक्ष और पूर्व प्रमुख के पति प्रदीप सिंह के सीवान स्थित आवास से उनके समर्थक और बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी कई लोग बाइक से खाना खाकर लौट रहे थे।
जैसे ही तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब छह ग्रामीण बड़हरिया- जामो मेन रोड के अल सैफी छात्रावास के ठीक सामने पहुंचे जामो की तरफ से एक स्कॉर्पियो आई। स्कॉर्पियो से 5 – 6 की संख्या में अपराधी उतरे और पुरैना निवासी मिथिलेश कुमार सिंह की मोटरसाइकिल को रोका । बाईक रोकने पर एक अपराधी पिस्टल तान दिया और मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।
तब तक साथ में राम बचन सिंह, राजू सिंह,मंटू सिंह,सुबोध सिंह, भामोपाली मुखिया के पति ओसिहर साह आदि भी बाइक से आ गये ।उसके बाद सभी ने मिलकर अपराधियों से मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश में जुट गये। ग्रामीण भी अपराधियों से भिड़ गये। इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर रामबचन सिंह को घायल कर दिया।करीब 10 मिनट तक ग्रामीणों और अपराधियों के बीच मारपीट होती रही। इसी लगातार चारपहिया वाहन आने लगे। उसके बाद अपराधियों को पहचान में आने का भय सताने लगा।उसके बाद अपराधी स्कॉर्पियो से रफूचक्कर हो गये।
इस तरह बीजेपी नेता प्रदीप सिंह के समर्थकों की जान बच पायी। लेकिन मिथिलेश कुमार की मोटरसाइकिल की चाबी और उनका 15 हजार रुपये का मोबाइल अपराधी छीन कर चले गये। इस संबंध में भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख के पति प्रदीप सिंह ने बड़हरिया थाना से संपर्क साधा, विलंब होने पर उन्होंने सीवान एसपी को फोन से बात की। बीजेपी नेता प्रदीप सिंह ने बताया कि इसके कुछ देर बाद थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल से पिस्टल की तीन गोलियां भी बरामद की ।
यह भी पढ़े
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण
शाइर , अदीब एवं समाज सेवी डाॅ. ऐनुल बरौलवी “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित