Breaking

चंदौली में मगरमच्छ का हमला महिला की गई जान, जनता ने किया हंगामा व चक्का जाम

चंदौली में मगरमच्छ का हमला महिला की गई जान, जनता ने किया हंगामा व चक्का जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

चंदौली / सीएम के जिले में आगमन से कुछ ही घंटे पहले चकिया में बवाल हो गया है। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर में मगरमच्छ ने 48 वर्षीय महिला पर हमला कर मार डाला। सूचना के बाद भी पुलिस और वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

महिला के शव के साथ सहदुल्लापुर तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। काफी देर तक शव के लिए पुलिस और ग्रामीणों के बीच छीनाझपटी हुई। लेकिन पुलिस कामयाब नहीं हो सकी। आक्रोशित लोग अभी भी सड़क को जाम किए हुए हैं।

भीषमपुर निवासी जग्गू की पत्नी पार्वती 48 वर्ष कुस्मभर पहाड़ी के पास अपने टमाटर के खेते में काम कर रही थी। कर्मनाशा नदी से निकले मगरमच्छ ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर नदी में ले गया। महिला के अचानक गायब होने पर परिजन और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

लगभग एक घंटे के बाद मगरमच्छ महिला का शव लेकर पानी से बाहर निकला तो लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया। मगरमच्छ महिला को छोड़कर नदी में चला गया। लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी। काफी देर बाद भी दोनों विभागों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण नाराज हो गए और चकिया सहदुल्लापुर तिराहे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मगरमच्छ पहले भी ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं लेकिन वन विभाग की टीम इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही। नाराज लोग वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। सीएम के आगमन के मद्देनजर अधिकांश पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!