अगहनी धान के क्रॉप कटिंग प्रमंडलीय उप निदेशक के उपस्थिति में हुई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सारण जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत के ब्रह्मस्थान गांव में मंगलवार को प्रमंडलीय उप निदेशक सांख्यिकी के उपस्थिति में अगहनी धान की कटाई कराई गई ।
किसान नन्दकिशोर प्रसाद के खेत में अगहनी धान का उपज की जांच के लिए क्रॉप कटिंग कराई गई ।किसान नंद किशोर प्रसाद खेत में लगे धान का 10×5 मीटर क्षेत्रफल में कराया गया। सारण प्रमंडल के उपनिदेशक सांख्यिकी शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया की सरकार के द्वारा अगहनी धान की उपज की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रॉप कटिंग कराई जा रही है।
उन्होंने बताया की किसान नंदकिशोर प्रसाद के खेत कराई गई धान की कटाई में 22.080 किलो ग्राम धान प्राप्त किया गया।इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुवाष राम,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद,प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार माँझी, कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार राम, किसान सलाहकार तारकेश्वर कुमार सहित गांव के अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने किया सफल उद्वेदन
जदयू नेता की हत्या की बनाई जा रही थी प्लानिंग, पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा
धान काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत