शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, बाजार के सभी दुकान बन्द
स्कूल के बचो ने हाथ में तिरंगा लेकर सड़क के दोनों तरफ भारत माता की जय की लगा रहे थे नारा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन गाँव निवासी अग्निवीर प्रदीप यादव जम्मू कश्मीर में ड़यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई । जिसके बाद उसका शव सेना की गाड़ी से उनके पैतृक गांव दोन लाया गया । जहाँ पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया । सभी के आंखों में आंसू आ गया । सभी लोग अपने जवान के शहादत को ब्यर्थ न जाने की बात कर रहे थे।
हजारो की भीड़ जय हिंद भारत माता की जय की नारा लगा रही थी। सभी शहीद जवान की एक झलक पाने को बेचैन दिख रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों युवक हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे । उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ दरौली के पांच मंदिरा घाट पर किया गया । इस दौरान प्रखंड के बवना, दोन, कन्हौली बाजार के सभी दुकाने शहीद के सम्मान में बंद रहे।
यह भी पढ़े
कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
ड्यूटी के दौरान चौकीदार की हत्या, परिजनों का आरोप- शराब माफियाओं ने कूच-कूचकर मार डाला
टॉप 10 में शामिल फरार अपराधी गिरफ्तार, व्यवसाई पिता-पुत्र से मांगी थी तीन करोड़ की फिरौती
रेलवे में सीबीआई ने लेखा विभाग के क्लर्क को घूस लेते पकड़ा, एक दलाल भी हिरासत में