नेपाल से गोपालगंज पहुंची शालिग्राम शिलाओं की पूजा के लिए उमड़ी भीड़

नेपाल से गोपालगंज पहुंची शालिग्राम शिलाओं की पूजा के लिए उमड़ी भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रंजीत मिश्रा, श्री नारद मीडिया, कुचायकोट गोपालगंज।
नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली हो शालिग्राम शिलाएं मंगलवार की सुबह गोपालगंज पहुंची। इस दौरीन पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। गोपालगंज पहुंचे शालिग्राम शिलाओं को देखने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि अयोध्या में इन्ही शिलाओं से रामलला और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएगी। इन शिलाओं को शहर के जिस रास्ते से ले जाया गया वहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शिलाएं गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएगी जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत और महा आरती करेंगे।

शिलाओं की पूजा के लिए उमड़ी भीड़

बता दें कि बीते 26 जनवरी को नेपाल के काली गंडकी नदी से आध्यात्मिक पत्थर शिला को वैदिक मंत्रोचार और कई अनुष्ठान के साथ निकालाया है। जो मधुबनी दरभंगा मुजफ्फरपुर के रास्ते होते मंगलवार को गोपालगंज में पहुंची। जहां जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुट्टी के पास शालिग्राम शिला ले जा रही गाड़ियों का वैदिक मंत्रोचार के साथ ही महा आरती करके गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

अगले पड़ाव पर निकली यात्रा

नेपाल सीमा से लाए जा रहे इन दो पत्थरों में एक 26 टन का और दूसरा 14 टन वजन का है। शिलाएं के गोपालगंज की सीमा में प्रवेश किया इसके स्वागत में दिवाली के जैसा जश्न देखने को मिला। भगवान श्री राम के नगरी अयोध्या के लिए निकली यह यात्रा जो की अब मोतीपुर चकिया के बाद पिपरा कोठी होती हुई बिहार के ही अंतिम जिला गोपालगंज होती हुई यूपी में प्रवेश करेगी। इस दौरान में जगह- जगह पर लोगों का दर्शन को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!