भगवानपुर बाजार में जुट रही भीड़, लॉक डाउन के नियमों को उड़ा रही धज्जियां
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में खरीदारी करने जुटते ग्राहकों की
भीड़ ने साबित कर दिया है कि न तो उनके ऊपर लॉक डा उन का ही असर है एन ही कोरोना का
कोई भय । सुबह से दोपहर तक बाजार में उमड़ रही भीड़ कोरोना संक्रमण को फैलाना के लिए
पर्याप्त जरिया बन गया है । बाजार में आम दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ रहती है । आदमी पर
आदमी सटा हुआ रहता है । प्रशासन भी बारह बजे दिन के बाद ही सक्रिय होती है । इसके पहले
प्रशासन की ओर से बाजार में भीड़ जमा नहीं होने देने के लिए किसी भी प्रकार की करवाई नहीं की जा रही है । साग सब्जियों , दूध , फल दुकान निर्धारित समय तक खोलने का निर्देश है लेकिन भीड़ लगा कर रही । इन दुकानों के आड़ में बाजार की सभी प्रकार की दुकानें जैसे कपड़ा , आभूषण , मिठाई , चाय , रेडीमेड , परचून , ब्यूटी पार्लर , श्रृंगार , की दुकानें सभी खुले
रूप से खुलते ही नहीं बल्कि भीड़ में दुकानदारी करते है । प्रशासन छोटे छोटे दुकानों की सील
जरूर करती है बड़ी दुकानों के तरह उनकी नजर जाती बी नहीं है । बाजार में भीड़ के कारण
कभी कभी सड़क जाम हो जाती है । जिससे वाहनों को घंटों रेंगना पड़ता है । प्रखंड मुख्यालय बाजार से लेकर चोरौली बाजार सब्जी मंडी , मलमलिया सब्जी मंडी , मोरा सब्जी मंडी , एन एच
331 तथा स्टेट हाईवे 73 के किनारे लगते है ।
यह भी पढ़े
स्तनों को छोटा करने के घरेलू उपाय
कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं
यौन संबंध के दौरान दर्द का क्या है सच ?
मात्र 115 दिन में तैयार होगी पूसा बासमती 1692 किस्म, मिलेगी ज्यादा पैदावार
6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार
पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला
संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील
कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.
गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?