चुनाव प्रचार सामग्री बिक्री केन्द्र पर जुटने लगी प्रत्याशियों की भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान‚ (बिहार)
पंचायत चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार सामग्री बिक्री करने वाले दुकानों पर प्रत्याशियों की भीड़ जमा होने लगी है । प्रखंड कार्यालय में लगभग एक
दर्जन प्रचार सामग्री बेचने की दुकान सज गई है । जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न
पदों के प्रत्याशी बैनर , पोस्टर , झंडा , स्टीकर , चुनाव चिन्ह वाला थैला , गंजी , टॉप आदि की
खरीदारी करते देखे जा रहे है । शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ का माहौल देखा गया । प्रत्याशी प्रचार सामग्री की जम कर खरीदारी करते देखे गए । कोई बैगन छाप , कोई स्टोप
छाप तो कोई पुल छाप , कोई बगुला , कोई हसुआ छाप का चुनाव सामग्री खरीद रहा है । वहीं कुछ लोग सस्ते सामग्री खरीद रहा तो कोई महंगा सामग्री खरीदने में विश्वास दिखा रहा है ।
मेला जैसा स्थिति बना हुआ है । प्रचार सामग्री खरीदने में पुरुषों , युवाओं के साथ साथ महिलाएं भी शामिल है ।
यह भी पढ़े
छठ के बाद चलाएंगे शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान- नीतीश कुमार.
कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उपचुनाव के नतीजे से बिहार की राजनीति के कई मिथक एक साथ टूट गए