प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अष्टयाम में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली-मननपुरा के नव निर्मित शिवमंदिर में भगवान शिव की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धा,भक्ति और आस्था के सैलाब में पूरा परिक्षेत्र डूबा हुआ है। भक्ति के इस वातावरण में पूजन और हवन का दौर जारी है। वहीं इस अवसर पर आयोजित अष्टयाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर पुरुषों,महिलाओं और बच्चों ने भी शिवमंदिर की परिक्रमा की। वहीं
बनारस से आये आचार्य पं जयप्रकाश तिवारी व आचार्य पं गौरव मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण में जुटे हैं। इस मौके पर महायज्ञ अध्यक्ष मुंशी सिंह, मुख्य यज्ञमान आनंद राज और मोनल राज के साथ ही पुजारी रघुनाथ चौधरी , जगन्नाथ साह, दीनानाथ सिंह, राज नारायण सिंह,सरपंच गणेश शर्मा, मंकेश्वर सिंह,लालबाबू यादव, मनमाथुर सिंह,सुरेंद्र सिंह, नगलाल प्रसाद, मुल्कराज यादव, बादशाह प्रसाद आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नंदीग्राम में ममता बनर्जी घायल, बोलीं- यह मेरे खिलाफ साजिश.
स्विट्जरलैंड में बुर्के पर लगाये गये प्रतिबंध के असल मायने क्या हैं?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?