मेंहदार मंदिर में प्रथम सोमवारी को उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान सिसवन ( सीवान)
सावन मास की पहली सोमवार को मेंहदार मे बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.श्रद्धालु अल सुबह पूजन सामग्री के साथ मेंहदार में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की. इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने पूरे दिन उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना की. इस दौरान हर-हर महादेव, जय शिव-जय शिव, ओम नम: शिवाय एवं बोल बम के उद्घोष से मेंहदार गुंजायमान हो उठा.
जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई. मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालू प्रशासन द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग में कतार बद्ध खड़े होकर आरधा में जल चढ़ाया.इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग किया गया. स्थानीय पुजारियों के माने तो करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महेंद्र नाथ को जलाभिषेक किया. इधर श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशान न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान मंदिर परिसर में महिला व पुरुष बल द्वारा शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही थी.
चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनन्दन यादव एवं सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में सिसवन, चैनपुर, हसनपुरा, दारौंदा थाना की पुलिस के अलावा जिला पुलिस बल के करीब सैकड़ो महिला एवं पुरुष जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे.श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिग कर मेला परिसर में बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रोक लगा दी गई थी.बताया गया कि बाबा को जलाभिषेक करने के लिए सीवान गोपालगंज छपरा के आलावे बलिया, देवरिया, नेपाल समेत अन्य स्थानों के श्रद्धालु शामिल थे.
यह भी पढ़े
ड्रोन से हुआ गन्ने के खेतों में खाद और दवा का छिड़काव,भारत सुगर मिल ने किया मशरक में सफल प्रदर्शन
दुकान में चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
पानापुर में दो दुकानों से लाखों के सामान की चोरी
सिसवन की खबरें : प्रखंडों में वन महोत्सव मनाया गया