श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
* कथावाचक डॉ रामाशंकर नाथ जी सुना रहे हैं कथा
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की तेतहली पंचायत के तेतहली- मननपुरा शिवमंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत महात्म्य की कथा करते हुए प्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा के मर्मज्ञ डॉ रमाशंकर नाथ दास ने कहा कि
स्वार्थी व्यक्ति यदि तुम्हारे फायदे की बात ज्यादा करे तो सावधान हो जाना चाहिए कि आखिर यह हमारे प्रति यह इतना उदार क्यों हो रहा है ? श्री महाराज नें आगे कहा कि देवताओं ने सुकदेव गोस्वामी के पास आते आते पहला फायदा परीक्षित का ही बताया और कहा कि इसे अमृत पिला दीजिए क्योकि उसे
अमरत्व को प्राप्त हो जायेगा तो सुकदेव जी उसी समय सजग हो गए। अमृत कोई साधारण वस्तु तो हैं नहीं, समुन्दर मंथन किया गया तो उससे प्रकट हुए 14 रत्नों में से सबसे दिव्य रत्न अमृत प्रगट हुआ, जिसके बटवारे को लेकर भयंकर देवासुर संग्राम भी हुआ।परन्तु आज वह दुर्लभ अमृत देवता बिना मांगे प्रदान कर रहे हैं, बिना आवाह्न किये दौरे दौरे चले आ रहे हैं बिना मतलब का कोई इतनी कीमती वस्तु क्यों देगा,
किन्तु इसके बदले में भागवतामृत माँगा, इसी से आप समझ लीजिये कि वह अमृत इतना दुर्लभ हैं?तो यह भागवतामृत कितना अद्भुत होगा, जिसके बदले भगवतामृत माँगा इसलिये श्रीमद्भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है।इसे मनुष्यों के लिए इतना सरल बनाया गया उसमे बाद भी मनुष्य अगर इससे अपने जीवन को श्रवण करके न सुधरे तो कितना दुर्भाग्य की बात है।
इस लिये सभी मनुष्यों को अपने जीवन मे एक बार कम से कम श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करना चाहिये जिससे जीवन का महत्व समझ सके।श्री महाराज नें प्रथम दिन की कथा के अवसर पर धुंधकारी की कथा को सुनाते हुए उसके महात्यम को बताया जिसे सुनकर श्रोता भावविह्वल हो गए।इस अवसर पर भव्य झांकी भी निकाली गई।इस अवसर पर
मुखिया हरिजित मांझी,मुंशी सिंह,दीनानाथ सिंह,लालबाबू यादव,अम्बिका यादव,राजू मांझी,अनूप मांझी,दिनेश मांझी,रामबालक सिंह के अलावे