ऐतिहासिक यमुनागढ़ का गढ़देवी के मंदिर में उमड़ने लगी है श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सुप्रसिद्ध यमुनागढ़ स्थित गढ़देवी मंदिर में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी हैं। वहीं ग्रामीण अंचल में पूजा पंडाल और मूर्तियां बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। गढ़ देवी मन्दिर और परिसर में पंडाल आकर्षक रूप से सजाया गया है।
पूजा समिति सह मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी ने बताया कि गढ़देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि गढ़देवी मंदिर परिसर से बड़हरिया बाजार के जामो चौक तक सड़क किनारे लाइटिंग की गयी।साथ ही,प्रखंड के करबला बाजार तक सड़क के दोनों ओर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है,ताकि श्रद्धालुओं को पूजा -अर्चना और दर्शन करने में कोई असुविधा नहीं हो। साथ ही,गढ़देवी मंदिर के आसपास वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई की गयी है। पूजा कमेटी के सचिव रीतेश कुशवाहा ने बताया कि गढ़देवी दुर्गा मंदिर यमुनागढ़ में श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश, दर्शन, पानी, रौशनी और बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा गया है। इस मौके पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है और मंदिर परिसर में शेड लगाया गया है।
नवरात्र को लेकर बड़हरिया प्रखंड के 27 पूजा पंडालों को सजाने में मूर्तियों को बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मां दुर्गा की मूर्तियाें को कोलकाता से आए कलाकार लास्ट टच देने में लगे हैं।वहीं
दुर्गा पूजा के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रुप की पूजा के गढ़देवी यमुनागढ़ सहित प्रखंड के अन्य दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे तो पूरा भारत मां दुर्गा के भक्ति रस में डूब चुका है। सीवान जिला का सबसे बड़ा प्रखंड बड़हरिया भक्ति रस सराबोर है। और हो भी क्यूं ना, शारदीय नवरात्र पर्व आस्था और भक्ति का त्योहार है, जिसके रंग में पूरा देश नौ दिन रंगा रहता है।बड़हरिया दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर काफी हलचल है। भव्य पांडालों और झांकियों से लेकर मां की प्रतिमाओं तक सभी तैयारियां आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुकीं हैं। खासतौर से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को मूर्तिकार फाइनल टच देने में लगे हैं।हर साल की तरह इस साल भी कलाकार दुर्गा सहित अन्य देवी -देवताओं की मूर्तियों की साज-सजावट में जुटे हैं। बहरहाल, बड़हरिया का पौराणिक गढ़देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
यह भी पढ़े
क्या हमास के बिछाए जाल में फंस गया है इजराइल?
मशरक के शेखपुरा में मकान में सेध लगा नगदी समेत ज्वेलरी चोरी
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन