प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भगवान शिव का महीना सावन के पहला सोमवारी के दिन अहले सुबह से शिवभक्त प्रखण्ड के शिवालयों में जलाभिषेक किये। सुबह से ही शेर, डुमरिया,विशुनपुरा सहित दर्जनों शिवालयों में सैकड़ों शिवभक्तोँ ने जलाभिषेक किया। वही, प्रथम सोमवारी के शुभ अवसर पर प्रखण्ड के बुचेयाँ दुर्गालय में अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमे कई गांवों की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। तदोपरांत शिवभक्तों ने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से पूरा गांव गूंज उठा । समाप्ति के दौरान शिव भक्तों ने पूर्णाहुति भी किया । दोपहर बाद भगवान शिव व भगवान राम का बारात निकाली गई । रात्रि प्रहर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर , धीरज सिंह, सतीश मुन्नी, बीरेंद्र मिश्र, धनु पाण्डेय, वर्मा प्रसाद, निरंजन यादव, राजन कुमार सिंह सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे ।
यह भी पढ़े
यूपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और उनके पिता की 2.54 अरब की संपत्ति कुर्क
गैंगरैप कर लड़की को कुंए में दिया फेंक, रात भर आती रही चीखने-चिल्लाने की आवाज
एक ऐसा गैंग का हुआ खुलासा जो प्रेम में फंसा झूठे रेप में फंसाने की धमकी देकर करती थी ब्लैकमेल