बड़हरिया के सुरहियां के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

बड़हरिया के सुरहियां के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया के सुरहियां गांव में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क शिविर मेऔ रोगियों की भीड़ उमड़ी। मुफ्त चिकित्सा शिविर का का उद्घाटन मशहूर चिकित्सक डॉ अशरफ अली, डॉ मिर्जा सरफराज, समाजसेवी शाहिद नूर आदि ने फीता काटकर किया।

शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने जरुरतमंद मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाओं का वितरण किया। सुरहियां युवा कमेटी के सदस्यों के सौजन्य से शनिवार को लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान पंजीकरण के बाद शिविर में मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,चर्म चिकित्सकों के साथ जेनरल फिजिसियन ने मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित किया।

इस मौके पर नुस्फा जांच घर के वजुल हक के सौजन्य से रोगियों के खून,पेशाब, बीपी, सुगर आदि की मुफ्त जांच की गयी। इस अवसर पर जेनरल फिजिसियन डॉ अशरफ अली, डॉ मिर्जा सरफराज, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर कुमार सिंह,डॉ विनोद कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर अहमद,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सदफ सिद्दीकी, डॉ आसिफ रजा अकबर,डॉ बीएच नासिर,डॉ हमजा उस्मानी आदि चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया।

वहीं सुरहियां युवा कमेटी की ओर से जरुरतमंद मरीजों के बीच दवाओं का वितरण किया गया। इसके आयोजन में मो शहाबुद्दीन, शाहिद नूर,यूनूस अली आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाजसेवी शाहिद नूर ने बताया कि ऐसे शिविर का आयोजन होता रहेगा।

यह भी पढ़े

कब, कहां, मौत का क्या भरोसा…अब Cricket खेलते गई 16 साल के युवक की जान

राहुल की सक्रियता के बिना भी हिमाचल जीती कांग्रेस,कैसे ?

गुजरात चुनाव से 14 महीने पहले CM बदला, सभी 22 मंत्री हटाए; फिर जीत का रिकॉर्ड बनाया

बाराबंकी की खबरें :  कुर्मी समाज की बैठक में नरेंद्र वर्मा को चेयरमैन बनाने का लिया निर्णय 

Leave a Reply

error: Content is protected !!