गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़

गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

: श्रद्धालुओं के बीच वितरित हुआ लिट्टी-चोखा व खिचड़ी का प्रसाद
:वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गंगा बाबा की पूजा-अर्चना

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरियाप्रखंड के भलुआं स्थित सुप्रसिद्ध संत शिरोमणि
गंगाबाबा के समाधिस्थल पर गंगाबाबा महोत्सव के तत्वावधान में शुक्रवार को गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे व भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  आचार्य पं धनंजय मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा बाबा की पूजा-अर्चना की।

इस मौके मुख्य यज्ञमान बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, विद्याभूषण द्विवेदी,बृजकिशोर सिंह, आदि उपस्थित थे। गंगा बाबा के पूजनोत्सव के बाद समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा बतौर प्रसाद लिट्टी-चोखा व खिचड़ी चढ़ावा चढ़ाने व श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाने का सिलसिला शुरु हुआ।यह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। इधर सिद्ध संत गंगा बाबा के बारे में इस परिक्षेत्र में कई तरह चामत्कारिक चर्चाएं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा बाब हथुआ की महारानी संतान प्राप्ति के लिए बाबा की शरण में कई बार आयी थीं।

चर्चा तो यह भी गंगा बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। उनकी भविष्यवाणी, उनके आशीर्वाद के तरीक़े और अनोखी जीवनशैली आज भी ग्रामीणों के दिलोदिमाग में तैर रहे हैं। क्षेत्रवासियों में गंगाबाबा के प्रति अगाध श्रद्धा है। इसलिए गंगाबाबा महोत्सव में सीवान,सारण, गोपालगंज, रांची,धनबाद, टाटा,बोकारो, देवरिया, बनारस,कुशीनगर आदि के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

इस अवसर पर महोत्सव समिति अध्यक्ष अमित सिंह, योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, जीतेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, नरेंद सिंह, प्रो अनिल सिंह, बच्चा सिंह, रूपेश द्विवेदी,सीतेश सिंह, अखिलेश सिंह, बबलू श्रीवास्तव, राममनोहर सिंह, प्रिंस सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश पांडेय, आलोक मिश्र, अभिषेक तिवारी, अनमोल श्रीवास्तव , ऋषिदेव पांडेय,अमरनाथ तिवारी,अमरेश सिंह आदि विशाल भंडारे और भव्य जागरण का कार्यभार संभाले हुए हैं। मौके विधायक देवेशकांत सिंह, पं राहुल तिवारी, मुखिया टून्ना सिंह,प्रो श्रीकांत सिंह, पारसनाथ सिंह,रवींद्र सिंह सहित गणमान्य लोगों के अलावा हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भावुक हुए बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों में बनाई मनमोहन सिंह की यूं तस्वीर, लिखा अलविदा मनमोहन

सिधवलिया की खबरें :  पांच वर्षों से फरार शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार

हास्य, व्यंग्य और त्रासदी का मिश्रण है :- “द सिडक्शन” :राजेश राजा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!