सारण के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उमरा भक्तों का सैलाब
कुमना के कुम्भज ऋषि आश्रम स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर मे लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक
छपरा के शिव बरात बना आकर्षण का केंद्र,झांकी देख लोग भाव विभोर हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । जिले के विविन्न शिवालयों में भक्तों की सैलाब उमर पड़ी। जलालपुर प्रखंड के कुमना स्थित प्राचीन मंदिर कुम्भज ऋषि आश्रम में अवस्थित जलेश्वर महादेव की मंदिर मे लाखों भक्तों ने जलाभिषेक किया । वही इस मेले मे लकड़ी की वस्तु काफी प्रसिद्ध है। वही एकमा प्रखंड के खुटकारवा मे अवस्थित गोपालेश्वर महादेव मंदिर जो काफी प्राचीन काल की है जहा पूजा करने वाले हर भक्तों की मनोकामना पुरी होती हैं । इसी करी मे नैनी में अवस्थित राधा कृष्ण की मंदिर द्वारिका धीश मे अवस्थित शिव मंदिर मे लाखो भक्तों ने जलाभिषेक किया । वही छपरा के धर्मनाथ मंदिर मे लाखों भक्तों ने जलाभिषेक किया। वही छपरा के शिव बरात आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही गड़खा प्रखंड अंतर्गत गरीबनाथ मंदिर धनौरा सहित कई शिवालयों में आज महाशिवरात्रि एवं तेरस के अवशर पर भक्तों में जलाभिषेक करने का हुजूम दिखाई दिया।
भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में आज सुबह से ही महिला पुरुष एवं बच्चियों में जल के साथ बेलपत्र,भांग, धतुरा,फूल के साथ की कई प्रकार के फल गजरा,अलुआ,बेड,केला,सेव आदि का प्रसाद चढ़ाते भक्तों को देखा गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों के आस पास मेला सा दृश्य लगा रहा।
पुरूष की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला यहां तक कि पुरूषों को जलाभिषेक के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा ।
विभिन्न शिवालयों में शोभा यात्रा सह झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाआरती एवं रात्रि में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया।
गरीब नाथ मंदिर धनौरा सहित, सूर्य मंदिर कोठियां नरांंव,मुसेपुर,कंसदियर, डुमरी, रसुलपुर, टिकुलिया टोला आस पास के गांवों में महाशिवरात्रि का माहौल देखने लायक था।
यह भी पढ़े
हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?
अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़