यूरिया के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, बैरंग लौट सैकडों किसान
हसनपुरा में खाद की हो रही कालाबाजारी, प्रशासन मौन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत जोरों पर है। कृषि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है, कि कोई कमी नहीं है। इधर किसान परेशान हैं। वही क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जोरो पर किया जा रहा है। कालाबाजारी की सूचना पर भी स्थानीय अधिकारी व कर्मी भी सुस्त दिख रहे है।
खाद मिलने को लेकर किसान सुबह से ही खाद दुकान पर कतार में लग जाते हैं। परन्तु कुछ किसान को ही खाद मिल पाता हैं। शेष किसान थाक हार कर अपने घर जाने को मजबूर हो जाते हैं। इसी दौरान सोमवार को मुख्यालय से 500 मीटर दूर स्थित उर्वरक विक्रेता के यहां यूरिया वितरण किया जा रहा था। दुकान के बाहर सैकड़ों किसान कतार में खड़े थे।
वही किसान पुरुष व महिलाओं धक्का-मुक्की के बीच कुछ किसानों को तो खाद उपलब्ध हो गई, लेकिन कुछ किसानों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। इतना ही नही अत्यधिक भीड़ होने के कारण दुकानदार ने दोपहर बाद दुकान भी बंद कर दी।
यह भी पढ़े
क्या कामकाजी आबादी बढ़ने का हमें लाभ नहीं मिलेगा ?
मशरक की खबरें : लोक-लुभावन वादों और जीत के दावों के साथ नगर पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म
एरिया कमिटी की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा
गंगा बाबा समाधिस्थल पर विशाल भंडारा एवं भव्य ,जागरण कार्यक्रम आज