लॉकडाउन के दौरान देवरिया सब्जी मंडी में जुटी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार सरकार कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पहला दिन बुधवार शांत रहा। लॉकडाउन के बीच लगाई गई पाबंदियों के बीच पुलिस की सख्ती जारी है। जिला प्रशासन के आदेशों के तहत मशरक थाना पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। सरकारी गाइडलाइन में सुबह 7 बजें से 11 बजे तक ही आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलनी हैं वही सब्जी मंडी या ग्रामीण इलाकों में लगने वाले बाजार नही लगाना हैं सब्जी ठेले पर लेकर बेचने की छूट हैं वही मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार की सब्जी मंडी शाम होते ही खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस कारण यहां पर नियमों की खूब धज्जियां उड़ी।नियमों के अवहेलना होने पर यहां पर लापरवाही का आलम दिखा। जिससे प्रशासन भी पूरी तरह से बेखबर रहा। बता दें कि लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से मशरक शहर के स्थित मुख्य बाजारों और चौक व चौराहों पर तो पुलिस का पहरा है। यहां पर पुलिस द्वारा सख्ती भी घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ की गई।वहीं बुधवार की शाम ग्रामीण स्तर पर देवरिया सब्जी मंडी में न तो मास्क पहनने के नियम का पालन किया गया और न ही दो गज की दूरी दिखाई दी। जिला प्रशासन द्वारा राशन व सब्जियों की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया है। फिर भी शाम में सब्जी मंडी में काफी अधिक भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन