वीरता पदक से सम्मानित CRPF जवान का स्वागत: झारखंड में नक्सलवाद मिटाने के लिए सहायक कमांडेंट प्रह्लाद चौधरी को चौथी बार मिला सम्मान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत प्रह्लाद चौधरी को वीरता पदक मिलने के बाद मंगलवार को गांव हिरनोदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
प्रहलाद चौधरी को झारखंड मे नक्सली क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म करने और नक्सल विरोधी अभियानों में प्रदर्शित अदम्य साहस के लिए एक साथ दो पुलिस वीरता पदक भारत के राष्ट्रपति की दिए जाने की घोषणा और बेहतरीन कमांडिंग के लिए चौथी बार वीरता पदक से सम्मानित करने पर स्वागत किया गया।
सहायक कमांडेंट प्रहलाद चौधरी वर्तमान में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात है। जो छुट्टियों में गांव लौटने पर गांव हिरनोदा और ससुराल बोराज में ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, दूदू के पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जिला प्रमुख राम चोपड़ा, बोराज ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा में पहुंचे। प्रहलाद चौधरी मूलत: फुलेरा विधानसभा के हिरनोदा गांव में रहते हैं। जिनका 23 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार की ओर से वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।
पुलिस वीरता पदक से हो चुके सम्मानित
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमांडेंट प्रहलाद चौधरी को 26 जनवरी 2019 और 15 अगस्त 2022 को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़े
भागलपुर दियारा का आतंक मंटू यादव हथियार समेत गिरफ्तार
शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में भक्तों ने किया अभिषेक
सखा हो तो भगवान कृष्ण एवं सुदामा की तरह…. आचार्य अमित जी महाराज
ट्रक पर लोड भुसी के नीचे से भोजपुर पुलिस ने शराब की बड़ी मशाल बरामद की
रघुनाथपुर : तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रही तेज रफ्तार पिकप के ठोकर से एक बच्ची हुई घायल