मात्र 80 रुपये के लिये CRPF जवान ने ताड़ी विक्रेता को मारी गोली

मात्र 80 रुपये के लिये CRPF जवान ने ताड़ी विक्रेता को मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ताड़ी के बदले पैसे मांगने पर विक्रेता को गोली मारने का भी आरोप है।

जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सीआरपीएफ के जवान को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराबबंदी वाले बिहार में सीआरपीएफ का जवान न सिर्फ प्रतिबंधित ताड़ी में खरीदने का आरोप है, बल्कि ताड़ी के बदले पैसे मांगने पर विक्रेता को गोली मारने का भी आरोप है। क्षेत्र के पोखरा बाजार में रविवार की शाम ताड़ी विक्रेता को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान को साेमवार को जेल भेज दिया है।

ताड़ी विक्रेता की हालत गंभीर

इसको लेकर सीआरपीएफ जवान उज्ज्वल पांडेय और छोटेलाल राम के बीच विवाद हो गया। तभी उज्ज्वल पांडेय ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली छोटेलाल राम के बाएं पैर में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद उज्ज्वल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा छोटेलाल राम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सीआरपीएफ जवान घर से गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तथा उज्ज्वल पांडेय को उसके घर से लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटेलाल राम के फर्द बयान पर प्राथमिकी कर आरोपित उज्ज्वल पांडेय को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में शादी समारोह में नाच के दौरान उपजे विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार की देर रात रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बारातियों और शरातियों के बीच अफरा–तफरी का मच गई। वही इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर है। अभिषेक मुगलसराय डिविजन के बनारस में रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव से जगतपुर पकड़ी गांव बरात गया था, जहां जगतपुर पकड़ी निवासी अजय सिंह की पुत्री की शादी थी । शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

द्वार पूजाई के बाद बराती पक्ष और लड़की पक्ष के लोग नाच का लुफ्त उठा रहे थे, तभी कुछ लोगों द्वारा के तरफ से हर्ष फायरिंग करने के साथ उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। तभी बदमाशों ने अभिषेक को बुलाकर उसके आंख के बाएं साइड में गोली दाग दी, सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद शराती पक्ष में आक्रोश व्याप्त है ।

इधर,कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया की कल देर रात जगतपुर पकड़ी गांव में आरा के मझौआ से बरात आया था, जहां नाच देखने के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हथियारबंद बदमाश ने अभिषेक को गोली मारकर हत्या कर दी। आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है । वही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अभिषेक के पिता उमेश कुमार सिंह रोहतास के बिक्रमगंज में बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है वही मां बबिता देवी कन्या प्राथमिक विद्यालय,पकड़ी गांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है । अपने दो भाई अमन सिंह से बड़े थे अभिषेक । एक साल पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर में नौकरी में बहाल हुए थे और मई में शादी होने वाली थी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!