पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंडों के मुख्य पूजा पंडालों में बनाया गया टीकाकरण केंद्र

पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंडों के मुख्य पूजा पंडालों में बनाया गया टीकाकरण केंद्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण सत्र स्थलों पर 9 टू 9 संचालन:
लोगों को पूजा पंडाल के पास ही किया जायेगा टीकाकृत: सीएस
ज़िले सभी पंडालों के समीप टीकाकरण केंद्र से लाभार्थी उठा सकेंगे लाभ: डीपीएम
पंडालों के सत्र स्थलों पर केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग: डीटीएल

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर दशहरा पूजा को लेकर जिलेवासियों के लिए विशेष रूप से उपहार स्वरूप टीकाकृत करने का फैसला लिया गया है। अब किसी भी लाभार्थी को वैक्सीन लेने के लिए अलग से समय निकालना नहीं पड़ेगा। क्योंकि पूजा-पंडालों में पूजा अर्चना और दर्शन करने के साथ ही कोविड-19 का टीका भी दिया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले के सभी 14 प्रखंड के लगभग दो दर्जन से ज्यादा पूजा पंडालों में टीकाकरण केंद्र की स्थापना की है। जिसका संचालन सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि के 9 बजे तक किया जा रहा है। यह व्यवस्था सप्तमी से लेकर विजया दशमी तक की गयी है। उद्घाटन समारोह के दौरान सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एमओआईसी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार सहित केयर इंडिया के कई सहयोगी मौजूद थे।

मेलार्थियों को पूजा पंडाल के पास ही किया जायेगा टीकाकृत: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया शहर के लायंस क्लब एवं भठ्ठा बाजार स्थित दुर्गा बाड़ी स्थित पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। जहां पर मेला घूमने वाले श्रद्धालु भक्तों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा। मेला भ्रमण करने वाले लोग टीकाकरण कराकर खुद और अपने परिवार तथा समाज के लोगो को सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सकते है। दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार के रंग में संक्रमण दस्तक देकर फीका न कर दें। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। जिसके तहत सभी पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। जो भी व्यक्ति अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरा डोज नहीं ले पाये हैं उनसे अपील है कि टीकाकरण जरूर कराएं।

ज़िले सभी पंडालों के समीप टीकाकरण केंद्र के माध्यम से लाभार्थी उठा सकेंगे लाभ: डीपीएम
ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया ज़िले के 14 प्रखंडों में लगभग दो दर्जन से ज़्यादा अनुज्ञप्ति धारी पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष तौर पर टीकाकरण स्थल बनाया गया हैं। जिसमें मुख्य रूप से के नगर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित चौक स्थित पूजा पंडाल में टीकाकरण के लिए विशेष रूप से सत्र स्थल बनाया गया है जबकि जलालगढ़ प्रखंड के दुर्गास्थान रेलवे स्टेशन, श्रीनगर के दुर्गास्थान पुरानी बाज़ार, गरहिया बलुआ चौक, कसबा के चांदनी चौक दुर्गा मंदिर के समीप, बनमनखी के रेलवे दुर्गापूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, अमौर के मुख्य बाजार स्थित दुर्गापूजा मंदिर, डगरुआ के लालबाबू दुर्गापूजा समिति, बायसी के मुख्य चौक एवं पूर्वी चौक, बैसा के रौटा हाट, धमदाहा के उत्तर टोला एवं नेहरू चौक, रुपौली के अझोकापा दुर्गा स्थान एवं मटेली खेपचन्द, बी कोठी के बड़हरा वासुदेव पुर दुर्गा पूजा समिति एवं डिबरा धानी दुर्गा पूजा समिति बी कोठी, भवानीपुर के भवानी देवी मंदिर एवं सोनदिहा दुर्गा मंदिर तो पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के भठ्ठा दुर्गाबाड़ी, ठाकुरबाड़ी ( गोकुल बाड़ी ) एवं लायंस क्लब स्थित पूजा पंडाल के समीप टीकाकरण स्थल बनाया गया हैं।

पूजा पंडालों पर बनाये गए सत्र स्थलों पर केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग: डीटीएल
केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक ने बताया दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए पूजा पंडालों में टीकाकरण केंद्र पर केयर इंडिया की टीम के द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। टीकाकर्मी दल और वैक्सीन को छोड़कर सभी तरह की जिम्मेदारियों को केयर इंडिया की टीम संभाले हुई हैं। प्रत्येक सत्र स्थलों पर केयर इंडिया के द्वारा वेरिफायर के लिए कर्मी, कुर्सी, टेबल, पंडाल, लाइट की व्यवस्था की गई है। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित तरीके से सजाया गया है।

 

यह भी पढ़े

सदैव देशसेवा में लगी रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया.

माॅ का पट्ट खुलते ही सिद्ध पीठ आमी मे भक्तो का उमरा जन सैलाब

माॅ अम्बिका का अलग अलग मंत्रो से विभिन्न पदार्थो से होता है संपुट होम

Leave a Reply

error: Content is protected !!