केदारनाथ मार्केट पूजा पंडाल में कोविड टीकाकरण सत्र स्थल का सीएस ने किया शुभारंभ
शहर के 5 पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण की सुविधा:
कोविड जांच की भी है व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया, गया (बिहार):
दुर्गा पूजा को सार्थक रूप से मनाने के लिए पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण व जांच की व्यवस्था होगी. इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से शहर के 5 मुख्य पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. इनमें केदारनाथ मार्केट, मानपुर पटवा टोली, चांद चौरा, जिला स्कूल तथा स्टेशन स्थित पूजा पंडाल शामिल हैं. इसके साथ ही सभी प्रखंडों के एक पूजा पंडाल का चयन कर वहां पर कोविड टीकाकरण सत्र स्थल तैयार किया गया है. यहां लोग सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक टीकाकरण की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
सिविल सर्जन ने कोविड टीकाकरण स्थल का किया उद्घाटन: सिविल सर्जन
मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय ने केदारनाथ मार्केट पूजा पंडाल में कोविड टीकाकरण सत्र स्थल का उद्धाटन किया. इस मौके पर उनके साथ केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी अमित कुमार तथा अन्य कर्मी शामिल थे. सिविल सर्जन ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इस दुर्गा पूजा में पूजा पंडालों में ही कोविड टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. यहां पर लोग पहला डोज या दूसरा डोज दोनों प्राप्त कर सकते हैं. लोगों से अपील है कि दुर्गा पूजा के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन अवश्य करें. उन्होंने बताया प्रत्येक प्रखंडों में एक पूजा पंडाल का चयन कर वहां पर भी कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. प्रवासी यहां भी कोविड टीकाकरण प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही लोग एहतियात के साथ घर से बाहर निकलें. किसी व्यक्ति को सर्दी, बुखार या कोविड संबंधित लक्षण दिखते हों तो वे कोविड जांच जरूर करायें. उन्होंने बताया दुर्गा पूजा पंडालों में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों पर केयर इंडिया की टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया है. टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने आये लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.
केयर इंडिया का मिल रहा सहयोग: डीटीएल
जिला तकनीकी पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया केयर इंडिया के सहयोग से विभिन्न पूजा पंडालों में टीकाकरण सत्र स्थलों का निर्धारण कर कोविड टीकाकरण कार्य की शुरूआत हो चुकी है. वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा किसी कारणवश नियमित सत्र के दौरान कोविड का टीका नहीं लिया जा सका है उन सभी के लिए शहर के पांच पूजा पंडालों सहित प्रखंड स्तर पर नौ बजे सुबह से नौ बजे रात तक विशेष सत्र का आयोजन एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़े
सदैव देशसेवा में लगी रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया.
माॅ का पट्ट खुलते ही सिद्ध पीठ आमी मे भक्तो का उमरा जन सैलाब
माॅ अम्बिका का अलग अलग मंत्रो से विभिन्न पदार्थो से होता है संपुट होम