ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि किस टीम के खिताब जीतने के चांस ज्यादा है। खिताबी मैच में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स का आमना-सामना होगा। वसीम ने चेन्नई को विजेता के रूप में चुना है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था, जब उन्होंने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स को क्वॉलिफायर 1 में हराया था। हालांकि, आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था। ऐसे में ये मैच दिलचस्प होगा। दसवीं बार आईपीएल फाइनल खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार खिताबी जीत हासिल करना कठिन होगा, क्योंकि जीटी इस मैदान से वाकिफ है।
वहीं, स्पोर्ट्सकीड़ा पर वसीम अकरम ने कहा कि गुजरात गिल और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या पर निर्भर है, जबकि सीएसके ने 10 बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने कहा है कि इस बात के चांस 60 फीसदी हैं कि चेन्नई खिताब जीतेगी, जबकि गुजरात के जीतने के चांस 40 पर्सेंट हैं। वसीम ने ये भी कहा है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि चेन्नई और गुजरात टॉप 4 में फिनिश करेंगी।
आज गुजरात टाइटन्स करेगी डबल धमाल या CSK लगाएगी हैट्रिक, दोनों के साथ है गजब संयोग
वसीम ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा था कि चेन्नई और गुजरात शीर्ष 4 में समाप्त करेंगी। गुजरात शुभमन गिल और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या पर निर्भर है। सीएसके ने 10 बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वे जल्दी विकेट गंवाने पर भी वापसी करना जानते हैं। वे शांत रहना जानते हैं। दूसरों की अपनी राय होगी, लेकिन मेरे लिए CSK के चांस 60 फीसदी हैं और GT के चांस 40 फीसदी हैं।”