CSK captain MS Dhoni unlikely to play IPL 2023 Opener Against Gujarat Titans Due To Injury

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि सीएसके के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैंस मायूस होने वाले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट की वजह से पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं घुटने में लगी चोट के कारण परेशान दिखे थे और अब ये उनके पहले मैच से बाहर होने की वजह भी बनती हुई नजर आ रही है। 

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान के फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इस वजह से वह पहले मैच को मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी अभी पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और इसको लेकर वह पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने इस इंजरी की वजह से गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। 

IPL 2023 : ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के दौरान दिखे सिर्फ 9 टीमों के कप्तान, रोहित शर्मा रह गए पीछे, सोशल मीडिया 

धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स को विकेटकीपर के लिए भी माथापच्ची करनी पड़ेगी। अगर शुक्रवार को धोनी नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर शायद बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी जाए, जोकि खुद पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में चेन्नई रविंद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ को भी विकल्प के रूप में देख सकती है। 

एमएस धोनी मैच की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिये आये थे। लेकिन उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं की। वह गुजरात टाइटन्स के मेंटर गैरी कर्स्टन के साथ बातचीत करते दिखे, जिनके साथ उन्होंने 2011 में 50 ओवर का विश्व कप जीता था।

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!