ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में जो दो टीमें आमने-सामने होंगी, उनमें से एक के नाम पर आज ही मुहर लग जाएगी। पहला क्वॉलिफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल 20 प्वॉइंट्स के साथ टॉप करने वाले गुजरात टाइटन्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की चनौती होगी। सीएसके के लिए खेल चुके हरभजन सिंह ने इस अहम मुकाबले से पहले अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम को चेताया है। भज्जी ने कहा कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम को होम एडवांटेज तो मिलेगा, लेकिन उन्हें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि इस सीजन में उनका प्रदर्शन होम ग्राउंड पर कुछ खास नहीं रहा है।
99 पर थे ग्रीन, चौका जड़ने पर भी स्कोर हुआ 100 ही रन, ऐसा क्यों?
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर हरभजन सिंह ने कहा, ‘जीटी और सीएसके के बीच होने वाला मैच रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमों को पता है कि बड़ा मैच कैसे जीतते हैं। सीएसके को यह मैच होम ग्राउंड पर खेलना है, जो उनके लिए बड़ा एडवांटेज है, उन्हें कंडीशन्स के बारे में अच्छे से जानकारी है, लेकिन कहीं ना कहीं उनके जहन में होगा कि इस सीजन में होम ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तो ऐसे में चीजें काफी मजेदार हो जाती हैं। सीएसके जब प्लेऑफ में खेलती है, तो एकदम अलग टीम बन जाती है। मुझे इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।’
RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद विराट का पहला ट्वीट कर देगा इमोशनल
हरभजन सिंह ने कहा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे, दोनों ही पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरते हैं। इस पूरे सीजन में दोनों ने एक-दूसरे का अच्छा साथ निभाया है। दोनों ने सीएसके को अच्छा स्टार्ट दिया है और फैन्स का भी खूब मनोरंजन किया है। इस मैच में जिस टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छा करेंगे, वह अच्छा स्कोर करेगी, और इसलिए मुझे लगता है कि सीएसके की स्थिति इस मैच में मजबूत होगी।’