CSK showered crores on Ben Stokes will return home before the playoffs is he upset because of not getting a chance

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को अपना आखिरी लीग मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच के बाद ही इसका फैसला होगा कि क्या सीएसके प्लेऑफ में पहुंचा है या नहीं? प्लेऑफ में अगर सीएसके पहुंचता भी है, तो भी स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स स्वदेश वापस लौट जाएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स को सीएसके ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था। इस पूरे सीजन में स्टोक्स को महज दो ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सात और आठ रनों की पारियां खेलीं और एक ओवर में 18 रन लुटा डाले। 16 जून से इंग्लैंड में एशेज सीरीज शुरू होनी है, ऐसे में माना जा रहा है कि स्टोक्स स्वदेश लौटकर इस टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे।

कुछ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत करना चाहेगा पंजाब किंग्स

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक दिल्ली में होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद स्टोक्स स्वदेश रवाना हो जाएंगे। इंग्लैंड को 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इकलौता टेस्ट मैच खेलना है और इस टीम की कप्तानी स्टोक्स ही करते नजर आएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। स्टोक्स आईपीएल के दौरान घुटने की चोट से परेशान रहे हैं।

जीवन के आखिरी समय में धोनी का छक्का… गावस्कर हो गए इमोशनल- Video

शुरुआत में स्टोक्स इंजरी के चलते नहीं खेल पाए और इसके बाद वह टीम कॉम्बिनेशन में शायद फिट नहीं बैठ पाए। माना तो यह भी जा रहा है कि स्टोक्स प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनने को लेकर भी कुछ खफा हैं। सीएसके अगर प्लेऑफ में पहुंचता है तो भी स्टोक्स का प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल ही है, ऐसे में उनका स्वदेश बैठना लगभग तय है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!