ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के बल्ले ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जमकर आग उगली। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजों की तगड़ी कुटाई की और जीटी को 214/4 का स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 र की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 सिक्स ठोके। हाई प्रेशर मुकाबले में धमाल मचाने के बाद सुदर्शन छाए हुए हैं। क्रिकेट फैंस, पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर एक्सपर्ट तक सुदर्शन की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं।
बता दें कि सुदर्शन को जीटी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 15वें सीजन में 5 मैचों में एक फिफ्टी की बदौलत 145 रन जोड़े। हालांकि, गुजरात का खेमा उनकी प्रतिभा से बखूबी वाकिफ था। ऐसे में गुजरात ने सुदर्शन को 16वें सीजन के लिए भी अपने साथ बरकरार रखा। उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 51.71 के शानदार औसत से 362 रन जोड़े। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 141.41 का रहा। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
शतक से चूके साई सुदर्शन ने अंजाम दिए दो बड़े कारनामे, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
हालांकि, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि 21 वर्षीय सुदर्शन को आईपीएल में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीपीएल) से भी कम रकम मिली। सुदर्शन टीपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिसमें उन्हें 21.6 लाख रुपये मिले। वहीं, जीटी ने सुदर्शन को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था। सुदर्शन के माता-पिता का खेल जगत से नाता रहा है। उनकी मां उषा भारद्वाज राज्य स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं। सुदर्शन के पिता आर भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर के एथलीट थे।