CSK vs MI Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल का सबसे बड़ा मैच कहा जाता है, क्योंकि ये दोनों टीमें सबसे सफल टीमें हैं और चेन्नई को सिर्फ और सिर्फ मुंबई से टक्कर मिलती है। आज एक बार फिर से दिन के पहले मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और ये मैच दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में जान लीजिए कि कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान एमएस धोनी किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं। ये मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
सबसे पहले बात मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की करते हैं जो कम से कम एक बदलाव जरूर करना चाहेगी। महेश थीक्षणा की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि इस साल थीक्षणा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। अंबाती रायुडू एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आएंगे। अगर बल्लेबाजी आती है तो वे प्लेइंग इलेवन में किसी गेंदबाज की जगह होंगे। इसके अलावा किसी अन्य बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है। बेन स्टोक्स अगर फिट हैं तो वह खेल सकते हैं, लेकिन अभी उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आई है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे
वहीं, अगर बात मुंबई इंडियंस की करें तो उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं और 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है। टीम की गेंदबाजी समस्या है, लेकिन बेंच पर ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है, जो इसे सॉल्व कर सके। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उसी प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकते हैं, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरी थी। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में फिर से किसी को अंदर-बाहर किया जा सकता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और आकाश मधवाल