भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार दो बदमाशों ने CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार राय को गोली मारकर 4 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. गोली धर्मेंद्र की बाईं आंख को छेदते हुए सिर में जा लगी,जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.बैंक से लौटते समय अपराधियों ने किया हमला,धर्मेंद्र कुमार राय बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के निवासी हैं. जो पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक हैं.सोमवार दोपहर वे गौरा बाजार स्थित PNB शाखा से 4 लाख रुपये निकालकर अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे.
बैंक से निकलते ही दो बाइक सवार अपराधी उनका पीछा करने लगे. उन्होंने तुरंत अपने भाई को फोन कर इस बात की जानकारी दी, लेकिन कुछ ही दूरी पर बहोरनपुर गांव के समीप अपराधियों ने बेहद नजदीक से उन पर गोली चला दी और रुपये लेकर फरार हो गए.गोली लगने के बाद खुद दी जानकारी गोली लगने के बावजूद धर्मेंद्र में हिम्मत दिखाई और उन्होंने खुद अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर विकास के मुताबिक, गोली लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है, जिससे उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही जांच, अपराधियों की तलाश जारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.2016 में हो चुकी है पिता की हत्या घटना के बाद स्थानीय लोगों और नेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है.
भाजपा नेता राकेश ओझा ने कहा कि दियारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. प्रशासन को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.परिजनों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब उनके परिवार को निशाना बनाया गया है. धर्मेंद्र के छोटे भाई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र राय की भी 28 अक्टूबर 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे लगातार प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी गुहार अनसुनी रह गई.
यह भी पढ़े
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद
कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ