महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सीएसपी संचालक ने अपने महिला कर्मी के साथ किया छेड़खानी व मारपीट,मढौरा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जगदीश गांव निवासी पीड़ित महिला कर्मी रिंकू कुमारी ने इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वतारित करवाई करते हुए अमनौर हरनारायण निवासी आरोपित सीएसपी संचालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।
पीड़ित कर्मी का आरोप है कि ब्लॉक रोड अमनौर में सीबीआई व ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलता है।जिसमे मैं वर्षो से कम करती हूं।काम निपटाने के बाद सँध्या बैंक से निकल रही थी,अचानक सीएसपी संचालक दीपक कुमार ने हाथ पकड़कर कमरे में खींच छेड़खानी करने लगे।
बिरोध करने पर मारने पीटने लगे।मेरा भाई बीच बचाव करने आया तो उसे भी जबरदस्त मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाई है।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के बिरुद्ध करवाई करते हुए जेल भेजने की बात कही।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट में सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मुहर्रम के अवसर पर ब्रह्मस्थान में मनाया गया जंजीरी मातम
भगवानपुर हाट की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट में सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मशरक के कर्ण कुदरिया में युवक की की हत्या
मशरक एवम आसपास के इलाके में मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण मना
रघुनाथपुर में निकला अजगर सांप.लोगो में खौफ
रघुनाथपुर में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे
दानापुर में बाइक एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: पीड़ित ने कहा-बिना बाइक खरीदे ही खाते से कट रहे पैसे