लूट के विरोध पर हुई CSP संचालक की हत्या

लूट के विरोध पर हुई CSP संचालक की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

दो दिन से आरोपी कर रहे थे रेकी

हत्याकांड में शामिल शूटर की बहन भी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भोजपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) के संचालक धर्मेंद्र राय के हत्या में शामिल शूटर समेत 4 अपराधियों को दो दिनों के अंदर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने एक महिला को भी पकड़ा है। इसकी जानकारी गुरुवार को SP राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी और शूटर रवि पांडेय भी शामिल है, जो सिन्हा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है।

अन्य आरोपियों में गोलू, नगर थाना क्षेत्र के कसाप टोला का रहने वाला मोहम्मद आमिर, बहरोनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का रहने वाला सुजीत कुमार और बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकैच गांव के रहने वाले संजय दुबे की पत्नी आरती देवी शामिल हैं। आरती देवी शूटर रवि पांडेय की बहन है।

 

आरोपियों के पास से लूट के 4 लाख 10 हजार रुपए बरामद पकड़े गए आरोपितों के पास लूट के 4 लाख, 10 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और हत्या में प्रयुक्त एक ब्लू रंग की अपाची बाइक बरामद हुई है। लूट के रुपए और हथियार रवि की बहन आरती देवी के घर से बरामद हुआ है।इधर, पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि 3 फरवरी को अपराधियों ने एक CSP संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके पास से 4 लाख, 10 हजार रुपए लूट लिए गए थे।

 

हत्याकांड के बाद SIT का गठन किया गया था। टीम पिछले 48 घंटे से लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी। DIU और SIT की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए लूट के रुपए बरामद का लिए गए हैं। रवि पांडेय ने धर्मेंद्र के सिर में मारी थी गोली SP राज ने आगे बताया कि रवि पांडेय ने CSP संचालक धर्मेंद्र के सिर में एक गोली मारी थी। गोलू प्रसाद ने मुख्य आरोपी रवि को अपने पास पनाह दी थी।

 

मोहम्मद आमिर ब्लू कलर का बाइक चला रहा था, जिस पर बैठकर रवि ने वारदात को अंजाम दिया था।हत्याकांड में सुजीत लाइनर का काम कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद रवि पांडेय, गोलू प्रसाद के साथ अपनी बहन आरती देवी के घर गया था और लूट के रुपए और हथियार छोड़कर आया था। मुख्य आरोपी रवि पांडेय ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने से दो दिन पहले से रेकी की जा रही थी।सुजीत ने बताया था कि CSP संचालक प्रतिदिन चार से पांच लाख रूपए बैंक से लेकर आते-जाते हैं।

 

सुजीत अपने एक साथी के साथ बैंक से धर्मेंद्र के निकलने के बाद उसका पीछा करते हुए बहोरनपुर बांध तक आया और फिर फोन कर रवि को बुलाया। इसके बाद धर्मेंद्र से पैसे लूटने के बाद गोली मारी गई। सभी पहले लूट के घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन लूट के दौरान धर्मेंद्र की रवि पांडेय और मोहम्मद आमिर के बीच हाथापाई हुई।

 

इसी दौरान रवि पांडेय ने पिस्टल निकालकर धर्मेंद्र को गोली मार दी। रवि पांडेय उत्तर प्रदेश में शराब मामले में जेल भी गया है। धर्मेंद्र हत्याकांड एक ब्लाइंड केस था, घटनास्थल के पास कोई भी कैमरा नहीं था। इसके बाद भी पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन घटना का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़े

नालंदा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

किसी भी मौसम में पाकिस्तान को नहीं मिलेगा सतलुज व ब्यास नदियों का पानी,क्यों?

विसर्जन में फायरिंग करने वाला सहित 4 गिरफ्तार

अमेरिका से निकाले जाएंगे 487 अवैध भारतीय प्रवासी

Leave a Reply

error: Content is protected !!