आरा में सीएसपी संचालक के साले को बदमाशों ने मारी गोली, लूट की घटना को लेकर हुई वारदात

आरा में सीएसपी संचालक के साले को बदमाशों ने मारी गोली, लूट की घटना को लेकर हुई वारदात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में बाइक सवार बदमाशों ने लूट के प्रयास के दौरान बुधवार को सीएसपी संचालक के साले को गोली मार दी. घटना जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा और कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के पास की है. जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पेट में लगी है जो आर पार हो गई है. इसके बाद परिजन ने जख्मी युवक को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजनों ने उसे इलाज के लिए पटना ना ले जाकर आरा शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल इलाज करा रहे हैं.हथियार लहराते हुए बदमाश हुए फरार जख्मी युवक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी लाल मोहर उपाध्याय के 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू उपाध्याय के रूप में हुई है. वह पंजाब में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वहीं, घटना के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद गांव और आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.पीड़ित ने बताई पूरी बात जख्मी युवक बिट्टू उपाध्याय ने बताया कि उसके जीजा संतोष ओझा सिकरहटा थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार स्थित तिवारी कॉम्प्लेक्स में एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाते हैं वह अपने जीजा संतोष ओझा के साथ बाइक से पीरो बाजार के एसबीआई बैंक नकद रुपये निकालने गया था. निकालने के बाद जब वह बाइक से वापस खुटहां बाजार लौट रहा था. वह बाइक चला रहा था. जबकि उसके जीजा बाइक पर पीछे बैठे हुए थे और उनके पास बैंक से निकले गए ढाई लाख नकद रुपये थे. तभी एक बिना नेम प्लेट बाइक पर सवार तीन युवक पीछा करने लगे.आगे पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह सिकरहटा एवं कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के समीप पहुंचा. तभी बाइक पर सवार तीनों बदमाश गोली मार दी. इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर गया.

 

जबकि उसके जीजा संतोष ओझा पैसे से भरा बैग लेकर थाना की ओर भाग निकले. इसके बाद तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए.जांच में जुटी पुलिस बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.आशीष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पेट में लगी थी जो आरपार पर हो गई है. अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है. वहीं, इस मामले में भोजपुर के एसपी नीरज कुमार ने बताया कि संतोष कुमार ओझा और उसके साले पैसा निकाल कर जा रहे थे. इसी बीच तीन बदमाशों ने गोली मारी है. पैसा छीनने में बदमाश कामयाब नहीं हुए हैं. पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्दी से जल्दी बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.

यह भी पढ़े

लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे

300 करोड़ के लिए अफसर बहू ने वृद्ध ससुर की करा दी हत्‍या

मोदी हैं तो महंगाई है- जयराम रमेश,कांग्रेस महासचिव

भारतीयों में क्यों है कुवैत जाने को लेकर क्रेज?

कुवैत में आग लगने की घटना में अब तक 42 भारतीयों की मौत

बिजली के पोल में शाट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी

बिहार में लुप्तप्राय ऊँटों के तस्कर पकड़े गए

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!