नववर्ष के अवसर पर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में *नववर्ष के अवसर पर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नववर्ष के प्रथम सोमवारी के अवसर पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सिंगही के ब्यास राजेश राय ने भोजपुरी गीत हमरा माईए के मुरत खुबसुरत लागला एवं ब्यास रामदेव ने बाबा गरीबनाथ से हाथ जोड़कर अर्जी अतने बा, नया दिन महीना साल रहे खुशहाल गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
उपस्थित कलाकारों में मंदिर पुजारी ललन उपाध्याय के साथ तबला वादक शिक्षक अनिल मांझी,बैंजू वादक श्रवण कुमार, व्यास प्रेमशंकर राम, चंद्रदीप, धनेश्वर राय, रामदेव,मनुलाल, शिवजी राय, प्रदीप कुमार,रामविनोद उपाध्याय,मोहन उपाध्याय, ओमसिंह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, शंकर कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,धनुषधर सिंह, आशीष कुमार मुख्य रूप से सामिल रहे।नववर्ष के प्रथम सोमवारी के अवसर पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सिंगही के ब्यास राजेश राय ने भोजपुरी गीत हमरा माईए के मुरत खुबसुरत लागला एवं ब्यास रामदेव ने बाबा गरीबनाथ से हाथ जोड़कर अर्जी अतने बा, नया दिन महीना साल रहे खुशहाल गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
उपस्थित कलाकारों में मंदिर पुजारी ललन उपाध्याय के साथ तबला वादक शिक्षक अनिल मांझी,बैंजू वादक श्रवण कुमार, व्यास प्रेमशंकर राम, चंद्रदीप, धनेश्वर राय, रामदेव,मनुलाल, शिवजी राय, प्रदीप कुमार,रामविनोद उपाध्याय,मोहन उपाध्याय, ओमसिंह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, शंकर कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,धनुषधर सिंह, आशीष कुमार मुख्य रूप से सामिल रहे।
यह भी पढ़े
स्वस्थ समाज के लिए फाइलेरिया उन्मूलन बेहद आवश्यक
सिधवलिया की खबरें : एनएच पर वाहन चालकों ने नये कानून के विरोध में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
नव वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ा जाए,कैसे?