दुर्गा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ब्राइट पब्लिक स्कूल प्रांगण में दुर्गा पूजा पर शनिवार को भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिद्यालय के निदेशक रोहित कुमार ने किया।मुनि मैडम के द्वारा दुर्गा भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
सत्या साक्षी व अर्पिता ने घण्टो मा दुर्गा के नौ रूपों के विशेषताओं की बखान किया।गुंजन एकता व सिमरन ने कथक नृत्य के साथ मा सरस्वती की बन्दन गया।आई मा शेरा वाली रात सपने में गीत पर बिद्यालय के छात्राओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुत किया।
दुर्गा के नव अलग अलग स्वरूपों की झांकी निकाली गई।झांकी के माध्यम से छात्राये कालरात्रि चन्द्रघण्टा काली शैलपुत्री के रूपों में आकर अपनी अपनी महिमा का बखान किया।छात्राओं ने दुर्गा रूप में कहा अलौकिक शक्तियां तंत्र सिद्धि मंत्र उपासना साधना की हमलोग देवियां है।
हमारी उपासना से भक्तों को सब कुछ प्राप्त होता है।बिद्यालय के प्राचार्य कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को पुरस्कृत किया ।इस मौके पर शम्भू कुमार धर्मेंद्र कुमार सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह,जितेंद्र राय मो अनीश समेत सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक में फूड जंक्शन फैमली रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है बरकरार-अमित शाह
गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट,भारत के लिए मील का पत्थर है,कैसे?
अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गरजीं बंदूकें एक की गई जान
सिवान में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल