सामयिक परिवेश अब अब आयोजित करेगा साहित्य कार्यशाला: ममता मेहरोत्रा

सामयिक परिवेश अब अब आयोजित करेगा साहित्य कार्यशाला: ममता मेहरोत्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

नवोदित लेखकों के लिए पटना में अब होगा साहित्य कार्यशाला। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार ले चुकी पटना की साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था सामयिक परिवेश अब साहित्य के विविध विधाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन करेगी। यह कार्यशाला गीत, कविता,कहानी और छंद को लेकर किया जाएगा। ये बातें सामिक परिवेश की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा ने सामयिक परिवेश की बैठक के बाद कही।

उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आम साहित्यिक गोष्ठियों से परे अब संस्था लिट्रेचर विद टूरिज्म का आयोजन भी करेगी। इसके के तहत संस्था किसी टूरिस्ट प्लेस पर साहित्यकारों की टोली के साथ जाकर वहां कार्यक्रम करेगी। ममता मेहरोत्रा ने बताया कि इसके अतिर्क्त भी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।

बैठक की अध्यक्षता ममता मेहरोत्रा खुद कर रहीं थीं। जबकि बिहार के चर्चित शायर क़ासिम खुर्शीद, साहित्यकार और नई धारा के संपादक शिव नारायन, वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव कुमार, मुकेश महान, समीर परिमल, जावेद हयात, नीतू नवगीत, सविता राज, डा. मीना कुमारी परिहार, डा. प्रतिभा रानी,अरविन्द अकेला, शिवानी गौड़,विभा सिंह सहित पटना, मजफ्फरपुर, दरभंगा और औरंगाबाद के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।

साहित्य कार्यशाला आयोजित करने की सलाह शिव नारायण ने दी थी जबकि लिट्रेचर विद टूरिज्म की सलाह डा. मीना कुमारी ने दिया था। कासिम खुर्शीद ने अपने संबोधन में सलाह दी कि अंतरराष्ट्रीय स्वरूप लेचुकी इ संस्था को चाहिए कि साल में एक वार्षिक आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए, जिसमें देश- विदेश से संस्था के सभी इकाइयों से जुड़े साहित्यकारों को पटना में बुलाया जा सके। डा.ध्रुव कुमार ने इस आयोजन को राष्ट्रीय साहित्योत्सव के रूप में आयोजित करने की सलाह दी। मुकेश महान ने कि इतने सारे सलाह आ चुके हैं अब इसे एक एक कर कार्यान्वित करने की जरूरत है।

बैठक के बाद द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसका संचालन मीना परिहार कर रहीं थीं, जबकि संयोजन सविता राज और डा. प्रतिभा रानी का था। गोष्ठी में जावेद हयात, डा. सुनील कुमार उपाध्याय, नागेंद्र कुमार केशरी, जनार्दन मिश्र जलज ,धनंजय जयपुरी, राजजकांता, आनंद किशोर शास्त्री अनिता मिश्र सिद्धि, अनुपमा सिंह,रीतु प्रज्ञा, डा. सुनिता कुमारी डा. सीमा राय,अंजनी कुमारी, दिव्या, अंजनी कुमार पाठक, अविनाश बंधु, रवि कुमार, सहित कई रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम के बाद सभी रचनाकारों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : छठ घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर

आंध्र प्रदेश में भीषण रेल हादसा, अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के पास पिकप चोरी

बिहार में डेढ़ करोड़ के सरकारी धान का गबन, सीतामढ़ी में आठ पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ FIR

Leave a Reply

error: Content is protected !!