प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों के खिलाफ ग्राहकों ने किया गांधी मैदान में बैठक
श्रीनारद मीडिया, अशोक पासवान, पचरूखी (बिहार)
प्राइवेट फाइनेंस बैंक के खिलाफ ग्राहकों ने किया बैठक सरकार से मांगा जवाब । सहारा इंडिया , पल्स इंडिया ,अलकेमिस्ट , पीन कान ,बिजयोर ,गोल्ड मालिन , राहुल हाइसनराइज आदि प्राइबेट बैंक लिमिटेड कम्पनियों के खिलाफ ग्राहकों ने रविवार को गांधी मैदान सीवान में बैठक किया और नीतीश सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया । जिसका नेतृत्व समाज सेवी राणा प्रताप सिंह ने किया । मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नेतृत्व में सहारा इंडिया बैंक पल्स इंडिया , अलकेमिस्ट , पिनकान , बिजयोर , गोल्ड माईन , राहुल हाई सनराइज आदि प्राइवेट बैंक कम्पनियों द्वरा लघु रोजगार के नाम पर गरीबो का मोटी मोटी रकम अपने बैंको में वर्षो पूर्व से जमा करा लिया है ओर मेच्यूटी के भुगतान के समय और देथ कलेम की राशि समय पर भुगतान नही कर रही है । गरीब जमाकर्ताओं की लड़कियों की शादी में भी राशि भुगतान लेने में ग्राहक इन दिनों बिगत 5 वर्षो से उपरोक्त बैंको के ब्रांचों में लगातार रोजाना चक्कर लगा रहे हैं ।चक्कर लगाते दिखते रहे है । कहा कि कई जमा कर्ता चक्कर लगाते लगते उनकी म़त्यु भी हो गई है । बैंको में मोटी रकम जमा होने के बाद भी बेटीयो की शादी में राशि की भुगतान नही हुई है । जमा धन की भुगतान की समय पर भी बैंको द्वरा सम्बन्धित बैंको में पुनः राशि को दोबारा , टेबार। जबरन जमा करवाया गया है । उपरोक्त कई बैंको फरार भी चल रहे है । सारा जबाब देही नीतीश सरकार और मोदी सरकार से जबाब मंगा और ग्राहकों की राशि को यथा शीघ्र भगवान करने की मांग किया । नही तो राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस्तीफा देने की मांग किया । मौके पर गोरख प्रसाद सुरेंद्र चौधरी आजाद मोहम्मद सुधीर कुमार सिंह , एसके कुशवाहा आदि दर्जनों उपभोक्ता और समाज सेवी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मधुबनी में पांच लोगों की दुखद हत्या के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएँगे- सुशील कुमार मोदी
सांसद ने शक्ति केंद्रों पर झंडातोलन कर वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित किया
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील