नवादा में बगीचे से चल रहा था साइबर क्राइम का अड्डा, पुलिस ने सात युवकों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा जिले के साइबर थाना के पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी साइबर थानाध्यक्ष कल्याण आनंद ने रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव स्थित कौआवागी सरकारी एक बगीचा से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ सात साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की मकनपुर गांव के बगीचे में बैठकर साइबर ठगी काे अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के उपरांत एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम ने जब बगीचे के पास पहुंची तो झाड़ी जंगल का फायदा उठाकर कई अपराधी पुलिस को देखते ही भाग गए।तत्पश्चात पुलिस ने घेराबंदी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें मकनपुर गावं के 29 वर्षीय गोपाल कुमार, 30 वर्षीय मनीष सिंह, 20 वर्षीय मोहित कुमार, 20 वर्षीय प्रिंस कुमार, 18 वर्षीय रजनीश कुमार, 18 वर्षीय राकेश कुमार एवं 30 वर्षीय शिशुपाल कुमार शामिल है।वहीं 11 मोबाइल, 1 सिम, 11 पेज डाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागजात बरामद किए गए।
मास्टरमाइंट पुलिस की पकड़ से दूर डीएसपी कल्याण आनंद ने यह भी बताया कि इस ठगी गिरोह का मास्टरमाइंड विक्की सिंह है। जो पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।गिरफ्तार बदमाशों से जब पूछताछ किया तो बताया कि महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के भोले-भाले नागरिकों से रिलायंस कंपनी के लोग विभाग से पर्सनल और बिजनेस लोन यानि की जरूरत मंद लोगों को कर्ज के रूप में रुपए दिलाने के नाम पर ठगी करते रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा दो दर्जन लोग अज्ञात अभियुक्त में शामिल है। जिनकी पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस टीम में डीएसपी कल्याण आनंद के साथ ही इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी, दरबारी चौधरी सहित आठ अधिकारी शामिल थे। नवादा जिले के वारसलीगंज इलाका साइबर ठगी के मामले में वर्तमान में अव्वल दर्जा प्राप्त कर चुका है। हालांकि पुलिस कई साइबर अपराधी को जेल के हवा खिला चुकी है।
यह भी पढ़े
क्या भिखारी ठाकुर का जन्मदिवस 18 दिसम्बर है ?
अदभुत बा ‘भिखारी ठाकुर’ के संसार
जानना जरूरी है – गुरुद्वारे में शादी का ड्रेस कोड ! लहंगा नहीं, सिर्फ ये जोड़ा पहन सकेंगी दुल्हनें
पिस्टल की बट से मारकर व्यवसाई की हत्या
मोबाइल चुराकर खाते से रकम उड़ाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार, जाने शातिर ऐसे कैश कराता था पेमेंट
भोजपुरी बोली-वाणी भाषा के लिए संस्था निरंतर गतिशील रहेगा- डॉ. ब्रजभूषण मिश्र
100 की जगह 110 का पेट्रोल क्यों भरवाते हैं लोग? क्या सच में ज्यादा आता है तेल, हकीकत जान लीजिए