दरभंगा में 4 महीने से फरार साइबर अपराधी गिरफ्तार
अवैध तरीके से अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था पैसे
बदमाश के पास से दो सिम बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा में साइबर थाना की पुलिस ने गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बैकटपुर निवासी कमलेश प्रजापत के बेटे पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक एयरटेल और एक जिओ का सिम बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्त साइबर ठगी मामले में फरार चल रहा था।
18 जनवरी को दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने उसे गया जिले के बैकटपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर दरभंगा ले आई। 3 अक्टूबर 2024 को दरभंगा के साइबर थाना में कांड संख्या 86 / 2024 दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल गलत तरीके से ओटीपी प्राप्त कर यूपीआई से अपने खाता में राशि भेज कर उसे निकाल लेता था।
गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया रविवार को दरभंगा साइबर थाना पर पुलिस उपाधिक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी के निर्देशन में साइबर थाना की पुलिस की विशेष टीम गिरफ्तारी करने पहुंची थी। गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को बोरे में भरकर कूड़े में फेंका, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
लूट के कुछ घंटे बाद ही अपराधी चढ़ गया पुलिस के हत्थे, मधुबनी में लूटकांड का खुलासा
भारतीयों की तारीफ करता हूं-इजरायल
धर्म के नाम पर अधर्म है धर्मजगत् का प्रदूषण – परमाराध्य जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गई।
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गया।
सिधवलिया की खबरें : जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के दूसरे दिन भी ग्रामीणों मे दहशत