14 लाख रुपये नकदी के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार.
ट्रेलर की चपेट में आने से बेटी की मौत, मां घायल,
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड में तमाम प्रयास के बावजूद साइबर अपराध थम नहीं रहे. एक मामले की गुत्थी सुलझती नहीं कि साइबर अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. पुलिस इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही है और इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी कर 14 लाख रुपये से अधिक कैश, एटीएम, सिम कार्ड के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
साइबर अपराध के खिलाफ जामताड़ा पुलिस को सफलता मिली है. जामताड़ा पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दिशा में सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान जामताड़ा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि उसके पास से पुलिस ने साइबर अपराध में प्रयुक्त 8 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 4 पासबुक एवं 14 लाख 3 हजार 9 सौ रुपये नकद जब्त किये हैं.
झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में आज शनिवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इटखोरी बाजार करने गयीं मां-बेटी ट्रेलर की चपेट में आ गयी थीं. इस हादसे में बेटी की मौत हो गयी, जबकि मां इलाजरत है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था.
आखिरकार लोग माने और जाम हटाया.इटखोरी क्षेत्र में कृषि फार्म के पास अनियंत्रित ट्रेलर (एन एल 01 क्यू/1227) की टक्कर से बबली देवी ( पति सोहिल सिंह) ग्राम हारपुर निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां सरिमा देवी (पति सुशील सिंह) ग्राम जगदीशपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार की महिलायें घटना स्थल पर पहुंच गईं तथा रोने-बिलखने लगीं. आसपास की महिलाओं ने उन्हें ढाढ़स बंधाया.
सड़क हादसे के बाद घायल महिला को अस्पताल लाया गया, जहां स्थानीय चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर इटखोरी चौपारण रोड को जाम कर दिया. भीड़ में शामिल एक शरारती युवक ने ट्रेलर का शीशा तोड़ डाला. लोग पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे. मयूरहंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य बबलू सिंह एवं मुखिया सीताराम दांगी की पहल पर सड़क जाम हटा.
मां-बेटी घरेलू सामान खरीदने के लिए इटखोरी बाजार आयी हुई थीं. कृषि फार्म के पास एक दुकान से कुरकुरे खाकर निकली ही थी कि तभी चौपारण की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने कुचल दिया. जिससे बेटी की मौत हो गई तथा मां घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तथा ट्रेलर चालक को पकड़कर थाना ले आयी. इटखोरी थाना की महिला अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी, ललन दुबे, जगरनाथ प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद मौके पर मौजूद थे.