गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ़्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से गिरफ़्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के गिरिडीह जिला पुलिस ने इस बार सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सभी टाटा क्रेडिट कार्ड धारकों की सूची में शामिल थे। सभी की मैजिक आर्किटेक्चर पोर्टल से एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर हुई है।
अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के सिंहपुर निवासी वर्तमान में मुफ्फसिल इलाके के मधुपुर इलाके के रहने वाले संजीव कुमार (पिता पुजारी कुमार साव), बेंगाबाद इलाके के सोनाबाद निवासी कुन्दन कुमार वर्मा (पिता दुपलाल प्रसाद वर्मा), देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र बरवाडीह के निवासी हैं।
भोखपुरा निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता (पिता भगवान साव), जावेद अख्तर (पिता जब्बार अख्तर), साजिद अख्तर (पिता गफ्फार संगीतकार), मरगोमुंडा थाना अंतर्गत मर्नी निवासी समीर अख्तर (पिता सानू मियां), देवघर के ही खरवा थाना अंतर्गत मंजोरी निवासी अजीत कमार गुप्ता (पिता भीम यादव) शामिल हैं.ऐसे हुई अपराधी: गिरीडीह एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम में शामिल हो गए।
टीम में पुनी साहा थाने के प्रभारी अजय कुमार, पुनी श्यामबाबू फोटोग्राफर, अकी कुमार, सावन कुमार साहू सानी संजय मुखिया, गजेंद्र कुमार, आरक्षी 546 साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन शामिल रहे। इस कार्रवाई में अलग-अलग जगह से कुल 07 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.क्या-क्या हुआ बरामदः इनके पास से मोबाइल फोन 9, सिमकार्ड 12, एटीएम 02, पासबुक 01, आधार कार्ड 02 और दो बाइक बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि चार माह 179 में चिप्स को जेल भेजा गया था। जबकि 401 मोबाइल, 489 सिमकार्ड, 157 एटीएम और पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैनकार्ड, 16 आधार कार्ड, 29 वाहन, 03 आईपैड, 02 लैपटॉप और 14 लाख 37 हजार 310 रुपए की नकदी बरामद हुई।
यह भी पढ़े
ट्राई ब्रेकर में मुजफ्फरपुर ने दो-एक गोल से सीवान को हराया
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रबंध समिति के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ शुभारम्भ ।
सिसवन की खबरें : थाना में जनता दरबार लगा तीन भूमि विवाद का निपटारा