मोबाईल पर फोन कर साइबर अपराधी ने खाते से उड़ाया 83 हजार रूपया
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के एक व्यक्ति का साइबर ठगी का शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित जैतपुर गांव के रियाजुद्दीन अंसारी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम करीब आठ चौतीस मे मेरे मोबाइल नम्बर पर 9330408632 नम्बर से फोन आया और बताया गया की आपके एरटेल पेमेंट बैंक खाते का वेरिफिकेशन करना है एक ओटीपी नम्बर जाएगा जिसको बता दीजिएगा।
जैसे ही ओटीपी नम्बर बताया कि मेरे खाते से बारी-बारी से कई किस्तो में 83₹हजार रुपये की निकासी कर ली गई। घटना की जानकारी मेरे मोबाइल पर मेसेज आने की बाद हुई।
वही पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा अभी थाने में शिकायत दर्ज नही कराई गई है दर्ज कराने के बाद मामले की जांचपड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया अवैध अतिक्रमण.पक्षपात का भी लगा आरोप
RCB vs KKR Live Score IPL 2023: आज वरुण चक्रवर्ती लगाएंगे स्पेशल फिफ्टी, कुछ ही मिनट में टॉस
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात, हमले में 10 जवान बलिदान हो गए
‘जेल में था, मरा नही हूं’- आनंद मोहन