चुनाव आयोग के नाम से फोन कर आधार संग्रहन कर रहे दो बीएलओ का साइबर अपराधियों ने 59 हजार 600 रुपया उड़ाया 

चुनाव आयोग के नाम से फोन कर आधार संग्रहन कर रहे दो बीएलओ का साइबर अपराधियों ने 59 हजार 600 रुपया उड़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चुनाव आयोग के नाम पर शिक्षक बीएलओ साइबर अपराधियो के हो जा रहे शिकार,

शिक्षकों ने अधिकारियों से करवाई करने का किया मांग,

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

मतदाता सूची में आधार संग्रहन व प्रमाणीकरण कार्य कर रहे बीएलओ से साइबर अपराधियो ने चुनाव आयोग के नाम पर उनके खाता से 20 हजार रुपया उड़ाया।घटना मंगलवार की है।

पीड़ित शिक्षक स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव के अनिल कुमार साह बताए जाते है।ये प्राथमिक विद्यालय पकड़ी डीह में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत है।इन्हने इस मामले में अज्ञात साइबर अपराधियो के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत किया है।

इनका आरोप है कि मेरे मोबाइल पर 7639910461 नम्बर से फोन आया,बोला आप अनिल जी बीएलओ बोल रहे है मैं छपरा से निर्वाचन पदाधिकारी बोल रहा हु।

आप एनइडेस्क ऐप लोड किये है इन्हने बोला नही,तो जल्दी कीजिये,ऐप्स लोड करने के बाद कहा अपना आधार कार्ड कैमरा के सामने लाइये, इसके बाद कहा कि ऐसे नही होगा,एटीएम कार्ड है तो सामने रखे लोड हो जाएगा,जैसे ही बैंक एटीएम कार्ड कैमरा के सामने रखा ओ टी पी आने लगा,इस तरह साइबर अपराधियो ने  मेरे खाता से 20 हजार रुपया उड़ा लिया।

वही इसके पूर्व आठ अगस्त को इसी नम्बर से इसी तरह कोरेया निवासी बीएलओ ओभर सियर राय के खाता से साइबर अपराधियो ने 39,600 रुपया उड़ा लिया।पीड़ित शिक्षक ने बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप से मिलकर  साइवर अपराधियो अपराधियों के बिरुद्ध शिकायत किया है।

यह भी पढ़े

कौन है ठाकुर राजा सिंह,जिनको ल्रकर मचा है बवाल?

दल सत्ता में आकर वही करते हैं, जिसकी आलोचना करते उनका समय गुजरा था,कैसे?

पंचदेवरी में 51 लाख की लागत से बनेगा चित्रगुप्त मंदिर

भगवानपुर हाट की खबरें :  मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में 525 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!