नियोजित शिक्षक के खाता से साइबर अपराधियों ने आठ लाख पच्चासी हजार रुपया उड़ाया
शिक्षक बैंक से ऋण लिया हुआ था,इसके अलावा वेतन व चुनाव कार्य के साथ पूर्व का राशि खाता में था।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक नियोजित शिक्षक के बैंक खाता से साइबर अपराधियो ने लाखों रुपया उड़ाया,पीड़ित शिक्षक अपहर गांव के देवलाल राम के पुत्र दशरथ राम बताया जाता है।जो प्राथमिक बिद्यालय खरीदहा पूर्वी बिद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है।इस मामले को लेकर शिक्षक ने थाना में एक लिखित शिकायत किया है।इनका आरोप है कि मेरा सैलरी खाता एसबीआई अमनौर में है।आवश्यक कार्य को लेकर बैंक से तीन जून 2021 को पर्सनल ऋण 7 लाख पचास हजार रुपया लिया था।
ऋण का पैसा के अलावा तीन माह का वेतन व पूर्व की राशि मिलाकर खाता में आठ लाख पच्चासी हजार चौरंबेर रुपया बैंक खाता में अवशेष था।राशि निकासी के लिए जब गुरुवार को बैंक गया तो बैंक कर्मी द्वारा बताया गया कि आपके खाता में कोई राशि नही है।ये भौचक रह गए। जबकि खाता से इनका मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ था।03 जून 2021 से मोबाइल पर एसएमएस आना बंद हो गया था।
कोई राशि का उठाव भी इनके द्वारा नही किया गया है।राशि नही सुन शिक्षक ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से किया ,शाखा प्रबंधक ने बैंक खाता का सारणी निकालकर देखा इस मामले में छान बिन शुरू कर दिया।पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मैं इसके पूर्व भी राशि उठाव के लिए आया था लेकिन बैंक कर्मी द्वारा खाता होल्ड होने की बात कहा राशि नही दिया गया था।खाता से अबैध निकासी हो जाने से पीड़ित शिक्षक के घरों में रुंडन कुंदन का महौल बन गया है।शिक्षक काफी गरीब असहाय परिवार से है।इधर आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: कलश स्थापना के लिए आदर्श मंच समिति के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
एनसीबी ने क्रूज शिप रेड केस में विदेशियों की हुई गिरफ्तारी।
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.