पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग
इमीग्रेशन विभाग ने किया गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते थाईलैंड भागने की थी प्लानिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी में साइबर फ्रॉड के बड़े आरोपी मोहम्मद हाफिद को इमीग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार कर हरैया थाना पुलिस के हवाले किया है। आरोपी केरल के कोझीकोड का निवासी है। उस पर करीब 4 करोड़ 84 लाख 41 हजार 476 रुपए की साइबर ठगी का आरोप है।मोहम्मद हाफिद के खिलाफ बेंगलुरु साइबर पुलिस ने एफआईआर संख्या 100/22 के तहत आईटी एक्ट की धारा 66(c)/66(d) और आईपीसी की धारा 419/420 के तहत मामला दर्ज किया था।
वह लंबे समय से फरार था, वह सऊदी अरब, थाईलैंड सहित नेपाल जैसे देशों में छिपकर रह रहा था एनओसी लेने आया, LOC से धराया सोमवार को वह इमीग्रेशन ऑफिस में एनओसी (No Objection Certificate) प्राप्त करने आया था। उसकी योजना थी कि वह नेपाल के रास्ते थाईलैंड फरार हो जाए, लेकिन पासपोर्ट की स्कैनिंग के दौरान उसके दस्तावेजों पर लागू लुक आउट सर्कुलर (LOC) का पता चल गया।
जैसे ही LOC का खुलासा हुआ, सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में हाफिद ने साइबर फ्रॉड से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क संचालित करने की बात स्वीकार की। उसके ठगी नेटवर्क के मुख्य केंद्र सऊदी अरब, थाईलैंड और नेपाल रहे हैं।
बेंगलुरु साइबर पुलिस के किया हवाले हरैया थाना प्रभारी किशन कुमार ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को बेंगलुरु साइबर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
फिलहाल, बेंगलुरु पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है,पुलिस अधिकारियों ने इसे साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार
गया पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को किया गिरफ्तार
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने मिठनपुरा गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री का किया वितरण
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान
रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार