साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि
कांड में संलिप्त साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी…..
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में-
दिनांक-26.07.24 को सौरभ कुमार, पता विष्णुपुरी, अनिसाबााद, जिला- पटना के द्वारा साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऐप के द्वारा लोन देने का लालच देकर इनके साथ 40 लाख रु की ठगी कर लिया गया है।
इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-240/24, दिनांक-26.07.24, धारा-303 (2)/319 (2)/318 (4) बी०एन०एस० एवं 660/662 आई० टी० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि वादी के फ्रॉड के पैसे फ्रॉडस्टर द्वारा कुछ खाते में स्थानांतरित किया गया है। साइबर थाना द्वारा उक्त खाते को फ्रिज करवाते हुए पैसे को होल्ड करवाया गया। होल्ड हुए राशि में 10 लाख रू माननीय न्यायालय, सारण, छपरा के आदेशानुसार वादी सौरभ कुमार के खाते में वापस लौटाया गया है।
यह भी पढे़
शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।
सिधवलिया की खबरें : मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए
पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो- अतुल सुभाष की पत्नी