साइबर ठगों ने फर्जी बिजली बिल भेजकर लगा रहे चूना.
कब्र से गायब हो गईं तीन लाशें,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया-नया तरीका अपना रहा है। अब बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है। बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर अब वह बैंक खाता खाली करने में लगे हैं। घर की बिजली काटने के नाम पर उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रहा है।
-मोबाइल पर फर्जी बिजली भेज साइबर ठग विभाग और उपभोक्ताओं को लगा रहा चुना
-विभागीय अधिकारियों ने कहा रहें सतर्क, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक खाता, बिजली काटने का नही दें जवाब मैसेज
खंजरपुर के अरुण कुमार झा सहित शहर के कई उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन बिल बकाया होने की वजह से काट देने की चेतावनी भरा मैसेज कर दिए गए नंबर पर वह संपर्क करने की बात कह रहा है। मोबाइल नंबर पर काल करके संपर्क किया गया तो साइबर ठगों ने कहा कि बिजली बिल को अपडेट करना होगा और अपडेट के नाम पर ओटीपी भेजने की बात कही।
इस पर बिजली अधिकारी से संपर्क करने पर उन्हें जानकारी मिली कि यह फर्जी मैसेज है और विभाग की ओर से इस तरह का कोई मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजा जा रहा है। शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सतर्क किया है।
मोजाहिदपुर प्रमंडल के अभियंता स्वर्णिम कुमार ने ने कहा कि यदि किसी के फोन पर बिजली काटने को लेकर कोई मैसेज आता है तो वे उसका जवाब नहीं दें। इसलिए कि विभाग द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजी जा रही है। यह भी बताया कि लोगों को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आज रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए कि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है। मोबाइल नंबर पर फोन करें. जिस नंबर पर फोन करने कहा जा रहा है वह बिजली विभाग का है ही नहीं। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र (एसबीपीडीसीएल) का कोई लेना देना नहीं है।
बिहार में अररिया जिले से एक हैरत करने वाली खबर सामने आई है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत वार्ड संख्या 16 महादलित टोला में रविवार से ही भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है। दो से ढाई माह पूर्व दफनाए गए तीन शव को कब्रिस्तान से निकाल कर गायब कर दिया गया है। जिससे लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं।
-तंत्र मंत्र के प्रयोग में लाये जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, रानीगंज पुलिस ने कब्रिस्तान का लिया जायजा, इलाके में हो रही तरह तरह की चर्चा
बताया जाता है कि दो माह पूर्व परमेश्वरी ऋषिदेव की मृत्यु हो गई थी। जिसे स्वजनों व ग्रामीणों के सहयोग से फरयानी नदी के पुल के समीप कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया गया था। इसी तरह ढाई माह पूर्व विद्यानंद ऋषिदेव व भज्जू ऋषिदेव की मृत्य के उपरांत कब्रिस्तान में लाकर दफनाया गया था। लेकिन शनिवार को ग्रामीणों ने देखा कि गांव के ही विलक्षण ऋषिदेव तीनों शव को कब्र से निकाल कर कंकाल को कहीं गायब कर दिया और विलक्षण ऋषिदेव फरार हो गया है।
तांत्रिक पर लोगों को शक, कहा…
ग्रामीणों ने कहा कि विलक्षण ऋषिदेव तंत्र मंत्र विद्या जानता है और तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए ही मनुष्य के खोपड़ी व अन्य हड्डियां ले जाते हैं। हमलोग विलक्षण ऋषिदेव के तंत्र मंत्र के कारण तंग होकर उसे गांव से भी निकाल दिया है। आजकल वह दूसरे वार्ड में रहने लगा है। मामले की जानकारी रानीगंज थाना को दी गई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के एएसआई हरेंद्र कुमार अचल घटनास्थल पर पहुंच कर खोदे हुए कब्र का जायजा लिया और ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी लिया। वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर अधिकारियों को घटनास्थल पर जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़े……
- युवक को अपराधियों ने मारी दी गोली,क्यों?
- क्या मानव तस्करी चरम पर है?
- मन बहलाने के लिए ये लड़कियां करती हैं गंदा काम,क्यों?
- बलिया के बलिदानी किशोर क्रांतिवीर थे कौशल कुमार.
- आखिर हमारी रेलवे कब सुधरेंगी…??.