प्रधानाध्यापक के एसबीआइ के खाते से साइबर ठगो ने उड़ाये साढ़े तीन लाख रुपये
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय खोरीपाकड़ के प्रधानाध्यापक राघव प्रसाद को पहले साइबर ठगों ने पहले झांसे में लिया,फिर उनके एसबीआई के खाते से साढ़े तीन लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। और ये सारा खेल दस मिनट के अंदर हो गया। पहले एक ठग ने अपने आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कस्टमर केयर से बोलने का दावा कहत किया।
उसने कहा कि उनकी जमा राशि का 35 फीसदी राशि शेयर मार्केट में है,जो पूरा हो गया है और उसे नहीं उठाने पर लैप्स हो जायेगा। बड़हरिया जामो रोड बड़हरिया के निवासी पीड़ित शिक्षक राघव प्रसाद ने बताया कि पहले ठग ने दूसरे और दूसरे ठगों का नंबर दिया। आखिरी ठग ने कहा कि हेडमास्टर श्री प्रसाद का बैंक खाता नंबर बता दिया तो उन्हें भरोसा हो गया कि वह व्यक्ति बैंक अधिकारी है और मुम्बई के एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर से ही बोल रहा है।
तीसरे ठग ने कहा कि आपके आधार कार्ड का नंबर तो ठीक है। लेकिन आपके पैन कार्ड का नंबर फोटो कॉफी के चलते स्पष्ट नहीं हो रहा है। इसपर जैसे ही पीड़ित ने अपना पैनकार्ड नंबर बताया। तीनों ठगों का नंबर बंद हो गया। और खाते से 3.50 लाख रुपये की निकासी का मैसेज आ गया। बड़हरिया निवासी
राघव प्रसाद ने बताया कि उन्होंने एसबीआइ लाइफ की एक बीमा पालिसी ली थी। इस संबंध में कस्टमर केयर का नंबर बताकर एक
व्यक्ति ने फोन किया तथा शिक्षक को अपने झांसे में लेकर उनके खाते से
करीब 3.50 लाख रुपये निकाल लिया। उन्होंने बड़हरिया थाने में एक लिखित शिकायत की है। साथ ही,उन्होंने सिवान साइबर थाने में भी इस
बात की शिकायत की है। उन्होंने सीवान स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस जाकर पता किया तो बताया गया कि इस तरह फोन किसी ऑफिस से नहीं किया जाता है।बहरहाल,हेडमास्टर के खाते से ठगों ने साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा दी है।
यह भी पढ़े
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कन्दमाता की हुई पूजा अर्चना
क्राइम की साजिश रच रहे 4 अपराधी गिरफ्तार:पटना सिटी में 3 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद
पश्चिम एशिया के मुद्दों का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिले- संजय कुमार झा
हमास ने छेड़ा, तो अब इजरायल छोड़ नहीं रहा,क्यों?
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 लोगों को मिली जमानत