साइकिल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आया सामाजिक बदलाव

साइकिल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आया सामाजिक बदलाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भामोपाली के परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत छात्र कल्याण संबंधित सरकारी योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करने के लिए छात्र कल्याण की तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ एमडीएम जय कुमार, बीइओ राजीव कुमार पांडेय, एचएम शर्फुद्दीन हवारी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालक डॉ श्यामदेव प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर डीपीओ जय कुमार ने कहा कि बच्चे मैट्रिक और इंटर पास करने के बाद दोराहे पर खड़े होते हैं। उन्हें मंजिल का पता बताने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

वहीं बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्र हित की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके छात्रों और अभिभावकों के शिक्षक को सजग होना होगा।उन्होंने कहा कि सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे आइसीटी लैब लगा है,बच्चों के लिए लाभकारी योजनाओं का वहीं रजिस्ट्रेशन करायें। उन्होंने कहा कि बालिका साइकिल योजना क्रांतिकारी परिवर्तन का संवाहक बनी।

स्कूल में लगी तमाम प्रदर्शनी को देखकर सराहना की गयी।
मौके पर हरीश शर्मा, मनन कुमार, रीता गुप्ता, रुचि कुमारी, दम्यंती कुमारी, नसीम अहमद, पूर्व मुखिया सालदेव साह,मास्टर मसलेहुद्दीन आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

राम आयेंगे, मर्यादा का पाठ भी पढ़ाएंगे!

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: जीएनएम स्कूल के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजन 

कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर होगी कालाजार के छुपे हुए रोगियों की खोज 

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:

शिक्षा संवाद से बच्चों का होगा सर्वांगिक विकास,अभिभावकों में खुशी

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:

Leave a Reply

error: Content is protected !!